मुलताई। मोटर वाहन अधिनियम को ताक पर रखकर नेशनल हाईवे पर विपरीत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन चलाने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है,
जिससे आमजन में भय का माहौल बन रहा है। बीती रात हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों ने एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणाम सामने ला दिए। रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर–एनएच-47 पर हतनापुर के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसकी आवाज रात के सन्नाटे में दूर-दूर तक सुनाई दी।
हादसे में स्कूटी चालक बीच सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सतीश बिंझाड़े सहित अन्य जागरूक नागरिकों ने तत्काल घायल को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। लोगों ने पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस को बुलाया गया। घायल को तत्काल मुलताई के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि घायल स्कूटी चालक ग्राम तुमड़ीडोल का निवासी है और देर रात मुलताई से अपने गाँव लौट रहा था। फिलहाल पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है। यह हादसा हाईवे पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग और तेज रफ्तार के खतरे को एक बार फिर उजागर करता है।

हाईवे पर रॉन्ग साइड दुर्घटनाओं में वृद्धि, चिंता का विषय
नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है, किंतु न तो नियमों का सही ढंग से पालन हो रहा है और न ही उनका सख्ती से क्रियान्वयन किया जा रहा है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 184 के तहत विपरीत दिशा में वाहन चलाना खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में वाहन जब्ती, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण सहित कई गंभीर धाराएँ लग सकती हैं। यह कृत्य बीमा नियमों के भी विरुद्ध माना जाता है। कड़े कानूनों के बावजूद रॉन्ग साइड से होने वाली दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिस पर ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, दो युवक घायल
मुलताई नेशनल हाईवे पर हवेली रेस्टोरेंट के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें सड़क पर दूर जा गिरीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झिल्पन निवासी हेमराज ढोडी झीलपा से बैतूल की ओर जा रहे थे, जबकि एम. सिंह निवासी अरुण बैतूल से वरुण की ओर लौट रहे थे। हवेली रेस्टोरेंट के पास तेज रफ्तार में आ रही दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों की मदद की। सूचना पर ऑटो एंबुलेंस बुलाई गई और दोनों को मुलताई के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

