पार्षद, सभापति रितेश विश्वकर्मा एवं पंजाब चीकाने ने दिया न.पा. पीआईसी  से इस्तीफा,पीआईसी बैठक में पारित हुई 10 प्रस्ताव

0
664

मुलताई- मुलताई नगर पालिका में पार्षदों के बीच चल रही खींचतान और  आवन जावन का खेल अभी पूरी तरीके से थमा नहीं है। आज नगर पालिका सभाकक्ष में पीआईसी की बैठक रखी गई थी इसमें दो सभापति एवं पार्षद नहीं पहुंचे उनका मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम पीआईसी से इस्तीफा पहुंचा।

नेहरू वार्ड के पार्षद एवं राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग के सभापति रितेश विश्वकर्मा, योजना यातायात परिवहन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सभापति एवं पार्षद पंजाब चीकाने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र भेजकर अपना इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है। क्योंकि पीआईसी नगर पालिका अध्यक्ष की होती है सीएमओ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए वह पत्र अध्यक्ष को भेज दिया है।

क्या है मामला पार्षदों के पीआईसी इस्तीफे का

मुलताई नगर पालिका कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के अदला बदली का सिलसिला नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव से प्रारंभ हुआ था जब भाजपा के 9 पार्षद और कांग्रेस के 6 पार्षद चुने गए थे भाजपा की ओर से वर्षा गडेकर ने अध्यक्ष का नामांकन दर्ज किया था किंतु इसके साथ ही भाजपा पार्षद नीतू परमार ने भी अपना नामांकन भारा नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस  समर्थन से नीतू परमार को 9 मत प्राप्त हुए जिसमें 6 कांग्रेस और तीन भाजपा के मत शामिल होने की बात कही गई।

नीतू परमार पीआईसी  में पंजाब चीकाने और रितेश विश्वकर्मा को शामिल कर सभापति बनाया गया तो इस बात को और भी बल मिला। किंतु बीच में न्यायालय के फैसले के बाद जब पुनः चुनाव की सरगर्मी प्रारंभ हुई तो रितेश विश्वकर्मा और चीकाने के पुत्र ने भोपाल जाकर अपने आप को भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी किंतु वह पीआईसी के मेंबर बन रहे थे।

जिससे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे किंतु अब जबकि दोनों पार्षदों ने पीआईसी से इस्तीफा दे दिया है अब मान जा रहा है कि यह पार्षद भाजपा में ही रहेंगे। रितेश विश्वकर्मा ने कहा है कि जब से अध्यक्ष ने कांग्रेस का दामन थामा है हमने पीआईसी की बैठक में भाग नहीं लिया और अब इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं ।

इधर आज हुई नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रसाद परमार की अध्यक्षता में पीआईसी बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें से दो प्रस्ताव आगमी बैठक के लिए बढ़ा दिया गया वहीं 10 महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

इनका कहना

इस्तीफा मिला है इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा
नीतू प्रहलाद परमार  अध्यक्ष नगर पालिका मुलताई

पीआईसी नगर पालिका अध्यक्ष की होती है पार्षदों को रखने या निकालना  का अधिकार भी उन्हीं का होता है  इस्तीफा मिला हैं वह अध्यक्ष को भेज दिया है।

आर के यु्वनाती
नगर पालिका अधिकारी  मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here