पांढुरना बना मध्य प्रदेश का 55 वा जिला , मुख्यमंत्री ने की घोषणा,जाम सांवरी हनुमान लोक का हुआ भूमि पूजन

0
2127

मुलताई- छिंदवाड़ा जिले के सौसर तहसील में स्थित जाम सवारी में हनुमान लोक के भूमि पूजन कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा जिले की पांढुरना तहसील को प्रदेश का 55 वा जिला बनाए जाने की घोषणा कर दी।

पांढुर्णा जिले में पांढुर्ना के अलावा सौसर एवं नंदनवाड़ी दो तहसील शामिल रहेगी। कुल तीन तहसीलों को मिलाकर के यह जिला बनाया गया है। अभी यह तीनों तहसील छिंदवाड़ा जिले की तहसील थी।

मुलताई वीडियो का सपना कब होगा पूरा कब बनेगा मुलताई जिला

मुलताई क्षेत्रवासी लंबे समय से मुलताई को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं किंतु एक बार फिर मुलताई क्षेत्र को निराशा हाथ लगी है हालांकि पिछले दिनों यह माना जा रहा था कि पांढुर्णा जिला बनने पर मुलताई तहसील को भी इस में शामिल किया जाएगा किंतु फिलहाल  मुलताई क्षेत्र वासियों के लिए राहत की बात यह है कि पांढुर जिले में मुलताई शामिल नहीं होगा। किंतु दुख की बात यह है कि मुलताई क्षेत्र से भाजपा को अपार समर्थन मिलने के बावजूद राजनीतिक दृष्टिकोण से मुलताई को कुछ नहीं मिला यही कारण है कि पांढुर्ना के जिला बनने के साथ ही नागरिकों में निराशा का माहौल है।

मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग सौगातें दी जा रही है किंतु अफसोस इन सौगातो में मुलताई  शामिल नहीं है पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ताप्ती कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा की थी किंतु इस कॉरिडोर की प्रक्रिया भी अभी तक आगे नहीं बढ़ सकी है वहीं दूसरी ओर जाम साबरी में हनुमान लोग भूमि पूजन भी हो गया है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here