परमंडल से मुलताई एक किलोमीटर सड़क पुनः टेंडर प्रक्रिया हुई पूर्ण,

0

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को हुई हानि की भरपाई पूर्व ठेकेदार की लोक निर्माण में जमा राशि को राजसात कर की जाएगी। नई टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब नया ठेकेदार सोमवार से रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकता है। बीते दो सप्ताह से मुलताई से बैतूल की ओर प्रमुख मार्ग के दोनों ओर स्थित रह वासियों ने यह मार्ग बंद कर रखा है। बाद में मार्ग को दो पहिया वाहनों के लिए प्रारंभ किया गया।  प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए बाईपास की व्यवस्था कर रखी है किंतु फिर भी नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

परमड़ल जोड़ से ड्रीमलैंड सिटी तक एक किलोमीटर सड़क  निर्माण लागत डेढ़ करोड़ रूपया का ठेका नागपुर के एक ठेकेदार को दिया गया था और तभी से नगर वासियों की समस्या प्रारंभ हो गई थी। ठेकेदार ने निर्माण करना तो दूर सड़क निर्माण के नाम पर जगह-जगह खुदाई करके छोड़ दिया जिसके कारण अनेको दुर्घटनाएं हो रही थी और वरिष्ठ लोक निर्माण अधिकारी चार माह समय अवधि वाले कार्य को  देड़ वर्ष में भी पूर्ण न करने के बावजूद मौन रहकर  देखते रहे

मुलताई नगर के मध्य से गुजरने वाला यह मुलताई बैतूल रोड, नगर का प्रमुख मार्ग है किंतु इसके बावजूद पूर्व  ठेकेदार देड़  वर्ष तक सड़क को खोद कर काम बंद कर बैठा रहा और अधिकारी नागरिकों की दिक्कतों से बेखबर ठेकेदार पर कार्रवाई करने के बजाय मदद करते रहें।

जबकि नागरिक आए दिन इसकी शिकायत करते रहे। पूर्व ठेकेदार की निर्माण समय सीमा चार माह थी और ठेका निरस्त की कार्रवाई डेढ़ साल बाद की गई। और क्षेत्र की जनता डेढ़ साल तक ठेकेदार द्वारा बर्बाद की गई सड़क का दंश झेलती रही। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि नया ठेकेदार कार्य कब प्रारंभ करता है और कब कार्य पूर्ण होकर नागरिकों को राहत मीलती है।

—————————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here