पूर्व ठेकेदार की अमानत राशि होगी राजसात
मुलताई- नगर के मध्य से गुजरने वाला मुलताई बैतूल प्रमुख रोड ड्रीमलैंड सिटी से परमंडल जोड़ तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण की पुनः प्रारंभ की गई टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है । पुराने ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया है और वसूली की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को हुई हानि की भरपाई पूर्व ठेकेदार की लोक निर्माण में जमा राशि को राजसात कर की जाएगी। नई टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब नया ठेकेदार सोमवार से रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर सकता है। बीते दो सप्ताह से मुलताई से बैतूल की ओर प्रमुख मार्ग के दोनों ओर स्थित रह वासियों ने यह मार्ग बंद कर रखा है। बाद में मार्ग को दो पहिया वाहनों के लिए प्रारंभ किया गया। प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए बाईपास की व्यवस्था कर रखी है किंतु फिर भी नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जगह-जगह सड़क खोदकर छोड़ गया था पूर्व ठेकेदार
परमड़ल जोड़ से ड्रीमलैंड सिटी तक एक किलोमीटर सड़क निर्माण लागत डेढ़ करोड़ रूपया का ठेका नागपुर के एक ठेकेदार को दिया गया था और तभी से नगर वासियों की समस्या प्रारंभ हो गई थी। ठेकेदार ने निर्माण करना तो दूर सड़क निर्माण के नाम पर जगह-जगह खुदाई करके छोड़ दिया जिसके कारण अनेको दुर्घटनाएं हो रही थी और वरिष्ठ लोक निर्माण अधिकारी चार माह समय अवधि वाले कार्य को देड़ वर्ष में भी पूर्ण न करने के बावजूद मौन रहकर देखते रहे

डेढ़ वर्ष से बर्बाद सड़क का दंश झेल रही है जनता
मुलताई नगर के मध्य से गुजरने वाला यह मुलताई बैतूल रोड, नगर का प्रमुख मार्ग है किंतु इसके बावजूद पूर्व ठेकेदार देड़ वर्ष तक सड़क को खोद कर काम बंद कर बैठा रहा और अधिकारी नागरिकों की दिक्कतों से बेखबर ठेकेदार पर कार्रवाई करने के बजाय मदद करते रहें।

जबकि नागरिक आए दिन इसकी शिकायत करते रहे। पूर्व ठेकेदार की निर्माण समय सीमा चार माह थी और ठेका निरस्त की कार्रवाई डेढ़ साल बाद की गई। और क्षेत्र की जनता डेढ़ साल तक ठेकेदार द्वारा बर्बाद की गई सड़क का दंश झेलती रही। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि नया ठेकेदार कार्य कब प्रारंभ करता है और कब कार्य पूर्ण होकर नागरिकों को राहत मीलती है।

इनका कहना
पूर्व ठेकेदार का ठेका अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। नई टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। पूर्व ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार की लोक निर्माण विभाग में जमा अमानत राशि को राजसात किया जाएगा ।
राजेश राय
एसडीओ लोक निर्माण विभाग मुलताई
—————————————————————————————————————