Multai Breaking News: पटेल वार्ड की नाली में मिला शव, चंदू के रूप में हुई पहचान

0
2166

पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव बाहर निकाले का कहा लेकिन कोई भी शव को बाहर निकालने के लिए तैयार नहीं हुआ, न ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद स्वयं वार्ड पार्षद सुरेश पौनीकर, समाजसेवी जाफर पटेल  और जांच करने मौके पर पहुंचे एएसआई संजय धाकड़ ने शव को बाहर निकाला, शव के बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्य जय स्तंभ चौक के पास रहने वाले चंदू ऊर्फ चंद्रकांत धोटे के रूप में हुई। हालांकि वे घर में अकेले ही रहते थे, उनकी मां पटेल वार्ड में उनके भाई के घर रहती है। लोगो ने बताया की वे अक्सर शराब के नशे में शहर में घूमते हुए देखे जाते थे, वे पटेल वार्ड में उक्त स्थान पर कैसे पहुंचे किसी को कोई जानकारी नहीं है। मौके से शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहा शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

बारिश का पानी निकलवाने करवाया था नाली का गहरीकरण

जिस नाली में शव मिला उस नाली की जब गहराई नापी गई तो  वह करीब 3 फुट गहरी निकली। जिसके संबध में बताया गया की बारिश के समय इस नाली से पानी निकासी के लिए इसे गहरा किया गया था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here