न.पा. निर्माण की गति धीमी,कार्यों की गुणवत्ता पर भी उठे सवाल, उपयंत्री ने जारी किए नोटिस

0

जिसको लेकर उप यंत्री सुभाष शर्मा ने नगर पालिका परिसर में बन रहे नगर पालिका भवन एवं सूर्यनारायण सरोवर के समक्ष बन रहे बगीचे के ठेकेदार को निर्माण कार्य की गति एवं गुणवत्ता को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नगर पालिका भवन निर्माण एवं सूर्य नारायण सरोवर के समक्ष बगीचा निर्माण दोनों ही कार्य पवित्र नगरी के लिए महत्वपूर्ण कार्य माने जा रहे हैं किंतु इनके साथ ही इन कार्यों की गुणवत्ता को लेकर आरंभ से ही सवाल उठने लगे थे।

निर्माण प्रारंभ होते ही यह आशंका जन्म लेने लगी थी कि क्या यह निर्माण कार्य समय के साथ टिक पाएंगे या अल्प समय में ही अन्य कार्यों की भांति धराशाई हो जाएंगे। नगर पालिका उपयंत्री ने ठेकेदारों को नोटिस जारी कर यह उम्मीद तो बधाई है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नगर पालिका ध्यान दे रही है किंतु यह देखना होगा कि क्या नोटिस के बाद ठेकेदार के कार्य प्रणाली में सुधार हो पता है अथवा नहीं।

मुख्यमंत्री अधो संरचना चतुर्थ चरण के तहत नगर पालिका परिसर में बना रहे नगर पालिका भवन जिसकी लागत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है का ठेका तनुष्का  कंस्ट्रक्शन भोपाल को दिया गया है।

नगर पालिका के इंजीनियर ने उक्त ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है वही कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए हैं ।  उक्त भवन की फ्लिंत का कार्य वर्षा काल से पूर्व ऊपर आ जाना था किंतु जिस प्रकार की गति है वह संतोषजनक नहीं है। बताया जा रहा है कि उक्त ठेकेदार द्वारा मुलताई नगर में पूर्व में भी सड़कों का निर्माण किया गया था जिन सड़कों ने अल्प समय में ही दम तोड़ दिया था जबकि सभी सड़क गारंटी अवधि में थी।

अमृत 2.0 योजना के तहत 41 लाख की लागत से सूर्यनारायण सरोवर के समक्ष हो रहे गार्डन निर्माण का कार्य 5 जून तक पूर्ण होना है किंतु वर्तमान कार्य की गति को देखकर समय सीमा में कार्य का पूर्ण होना संभव नहीं लगता जिसके चलते उपयंत्री द्वारा केयरवेल कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर कार्य की गति और कार्य की गुणवत्ता को लेकर जवाब मांगा है।

नगर में चल रहा है निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो और गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए ठेकेदारों को निर्माण कार्य में गति लाने और कार्य की गुणवत्ता को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं।

सुभाष शर्मा उपयंत्री नगर पालिका मुलताई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here