निशा ने जिले की प्रवीण्य सूची में बनाया तीसरा स्थान

0
451

आमला-  पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा निशा राठौर पिता बंडू राठौर ने जिले की मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

साथ ही गुरदीप सिंह पिता भूपेंद्र सिंह ने 95.4 प्रतिशत, वेदांत देशमुख पिता राजू देशमुख ने 94.6 प्रतिशत, रिया प्रजापति पिता दिलीप प्रजापति ने 93.6 प्रतिशत, श्रुति गोस्वामी पिता परमगीर गोस्वामी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा

12वी में रवि बिंझाड़े पिता आशाधू बिंझाडे ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, रिया राठौर पिता देवेश राठौर ने 89.4 प्रतिशत, महक पिता युनुस ने 89.2 प्रतिशत, कार्तिक साहू पिता रमेश साहू ने 85.8 प्रतिशत, ग्रेवी हरोड़े पिता बलराज हरोडे ने 85.4 प्रतिशत तथा भूमिका कुमरे पिता हरिराम कुमरे ने 85.4 प्रतिशत, यशस्वी ढोमने पिता दिलीप ढोंमने ने 85.2, लोषीता पाटनकर पिता अरविंद पाटनकर ने 85.2 प्रतिशत तथा स्वाति पिता भोलाराम ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के.पी. सिक्केवाल सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here