मुलताई- नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी संजय अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनीता पटेल को ज्ञापन सौप नगर पालिका द्वारा की जा रही धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं की भूमि से प्राप्त आय को सार्वजनिक करने एवं इसका उपयोग धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के विकास के लिए किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगरपालिका द्वारा श्रीराम मंदिर की जमीन पर कई वर्षों से मेला लगाकर आर्थिक लाभ लिया जा रहा है ।उक्त राशि कई वर्षों से वसुल की जा रही है जबकि श्रीराम मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है। मेला स्थल से प्राप्त आय सार्वजनिक कर इसका उपयोग मंदिर सुधार के लिए किया जाना चाहिए।
इसी प्रकार माध्यमिक शाला (आग्ल स्कूल) की जमीन पर कई वर्षों से साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है जिससे प्राप्त आय का ब्योरा आम जनता को दिया जाना चाहिए एवं उक्त शैक्षणिक जमीन से प्राप्त आय शासकीय शाला को दिया जाना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि हरिओम बाबा मठ, दुर्गा मठ की जमीन नगरपालिका को जिस कार्य के लिए दी गई थी अगर इसका उपयोग उसे कार्य में नहीं हो रहा है तो यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन भूमियों का उपयोग पूर्व निर्धारित कार्यों के अनुरूप भी किया जाना चाहिए और भूमि से प्राप्त राशि का उपयोग भी धार्मिक कार्यों में किया जाना चाहिए वर्तमान समय में नगर पालिका इन संस्थाओं का दोहन कर रही है और इन भूमियों से प्राप्त राशि का उपयोग धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं के विकास के बजाय अपने निजी कार्यक्रम में कर रही है।