भोपाल- नर्मदा पुरम में मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे एक परिवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मामला नर्मदा पुरम के माखन नगर (बाबई) का है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार दो बच्चे, मां एवं पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मारकर आगे गुजर जाता है। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि लोगों के कुछ समझने से पहले ही ट्रक महिला को रौंद गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनोद मेहरा निवासी बम्होरी शाहगंज मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी माता भगवती देवी एवं अपनी 3 साल का पुत्र,14 साल की बेटी के साथ गुजरवाड़ा रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। कि तभी ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारकर गुजर गया जिससे माता भगवती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार से गुजर रहा ट्रक MP09 HF0377 बाइक के पीछे से टक्कर मारते हुए तेजी से गुजर गया। जिससे बाइक चला रहे विनोद और उन के दोनों बच्चे एक तरफ गिर गए और दूसरी तरफ मा गिरी जिसे ट्रक का पहिया मां को कुचल कर गया जिसके बाद मां की मौके पर ही मौत हो गई ।
