नया परिंदा फाउंडेशन अंतराज्यीय  क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ,विजेता को मिलेगा 1लाख 11 हजार 111 रुपए का प्रथम पुरस्कार

0
759

मुलताई- एक नया परिंदा फाउंडेशन के तत्वाधान हाई स्कूल ग्राउंड पर अंतराज्यीय  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट की प्रथम विजेता टीम को एक लाख 11 हजार 111 रुपए का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को 55 हजार 555 नया परिंदा फाउंडेशन कमेटी द्वारा प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट का आरंभ  हाई स्कूल ग्राउंड पर लोकेश राजेश गीतकर के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर परिंदा फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम पंडाग्रे एवं उपाध्यक्ष राबिन सिंह परिहार भी उपस्थित थे।

स्टूडेंट  का सोशल मीडिया नेटवर्क पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। रॉबिन परिहार ने बताया कि अंतराज्यीय  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मे अब तक अनेक प्रदेश एवं जिलों से  28 टीम भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करा चुकी है। 4 टीम का स्थान खाली है। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें  खेलेगी।

इस टूर्नामेंट का समापन 20 दिसंबर को होगा परिंदा फाउंडेशन का प्रयास है कि टूर्नामेंट का समापन कोई ख्यातिनाम नेशनल खिलाड़ी से कराया जाए। संपूर्ण टूर्नामेंट में आयोजक मंडल में शामिल दिव्यांश सोनारे, कृष्णा भाऊ, नन्हू खान, अलीम भाई ,शाहरुख, अबरार, जैकी बेलदार ,बेलराम चड़ोकार, अमन पवार, भूमिका सराहनीय रही।

खालसा वरुड़ 11 एवं एनसीसी पुनासा के बीच जोरदार मुकाबला

अंतराज्यीय  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिनखालसा वरुड़ 11 एवं एनसीसी पुनासा के बीच शानदार मुकाबला हुआ दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया मुकाबला इतना खड़ा था कि मैच ड्रा करना पड़ा किंतु सुपर ओवर में एनसीसी पुनासा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई बगैर रन बनाए ही 2 विकेट खो दिए और इस प्रकार खालसा वरुड़ इलेवन ने टूर्नामेंट के प्रथम दिन शानदार जीत दर्ज कर आगामी क्रम में अपना कदम रखा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here