नपा मे अब सभापति का भी होगा कक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार ने किया उद्घाटन

0
644

मुलताई- नगर पालिका अधिकारी के कक्ष के समीप बने प्रभारी राजस्व निरीक्षक का कक्ष अब सभा पतियों की बैठक व्यवस्था होगी। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार ने नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर आवंटन प्रक्रिया पूर्ण करने का कहा है।

बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार ने सभापति पार्षदों के साथ नगरपालिका पहुंची और सभापति कक्ष का उद्घाटन किया है। उक्त कक्ष जो कि पूर्व में प्रभारी राजस्व निरीक्षक का था वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बीते 2 दिनों से सजाया जा रहा था।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया था की उक्त कक्ष नेता प्रतिपक्ष के लिए बनाया जा रहा है। हालांकि मुलताई में इस प्रकार की कोई परंपरा नहीं थी किंतु सारणी और बैतूल में इस प्रकार के कक्ष हैं। किंतु आज इसका स्वरूप बदल दिया गया नीतू परमार ने कहां पक्ष-विपक्ष का सवाल नहीं है पर सभी सभापति एवं पार्षद इस कक्ष का उपयोग कर सकते हैं और आम जनता की समस्या के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। सभापति में महिलाएं भी शामिल है इसलिए सभापति और पार्षदों के लिए कक्ष होना अनिवार्य था। इस संबंध में हमारे द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखा गया है। कक्ष उद्घाटन के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, रितेश विश्वकर्मा, पंजाबी चिकाने, सुरेश पौनीकर, निर्मला राम उबनारे, साजिदा जाकिर, अंजलि शिवहरे, वंदना नितेश साहू उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here