नपा ठेकेदार ने बगैर अनुमति खोदी मुलताई आठनेर सड़क बनी मुसीबत
लोक निर्माण ने क्षतिपूर्ति के मांगे 11लाख 69 हजार

0
338

मुलताई- नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा बगैर पीडब्ल्यूडी के स्वीकृति के खोदी गई मुलताई आठनेर सड़क  नागरिकों के लिए बड़ी समस्या बन गई है ।  लोक निर्माण विभाग ने नपा ठेकेदार द्वारा बगैर अनुमति लोक निर्माण विभाग की सड़क को नुकसान पहुंचाने  के लिए नगर पालिका को पत्र लिखकर 11लाख69 हजार रुपए क्षतिपूर्ति की मांग की है।
बीती रात हुई बरसात के बाद मासोद रोड तालाब में परिवर्तित हो गया है जिससे आम आदमी एवं वाहनों का मार्ग पर चलना कठिन हो गया है। पटरी दलदल में तब्दील हो गई है जिसके चलते गंभीर दुर्घटना भी हो सकती है। बर्बाद हुई सडक  पटरियों के चलते मार्ग के किनारे स्थित दुकानों के व्यापारियों में भय व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नगर पालिका हरदौली जल आवर्धन योजना के ठेकेदार आदि एक्वा  द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए मुलताई आठनेर रोड पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 69 को बगैर लोक निर्माण विभाग के अनुमति के शोल्डर की कटिंग की गई थी। जिसे बेतरतीब ढंग से भर दिया गया था पटरी मैट्रियल कंपैक्ट ना होने के कारण सोल्डर मार्ग से ऊंचे हो गए हैं जिसके कारण मार्ग के 100 मीटर में पानी जमा हो गया है और तालाब जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। पटरी में गिट्टी की लेयर समाप्त हो जाने के कारण अनेक स्थानों पर दलदल बन गया है। जिसके कारण कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

नगरपालिका ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग को पहुंचाई 11,69,013.00 रुपए की क्षती

लोक निर्माण अधिकारी राजेश राय ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई को पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले मुलताई आठनेर रोड पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग ओल्ड एनएच 69 मार्ग के सोल्डर बगैर अनुमति के काट कर शासन को क्षति पहुंचाने हेतु 11 लाख 69 हजार रुपए के छतिपूर्ति की मांग की है साथ ही  इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जवाबदेही भी नगरपालिका की होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा नगरपालिका को लिखे पत्र में कहा गया है कि लो.नि.वि.के अन्तर्गत आने वाले

फाइल फोटो

मुलताई आठनेर रोड़ एवं पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग(ओल्ड एन.एच.69) मार्ग के सोल्डर बगैर अनुमति के काटकर शासन को क्षति पहुंचाने विषयान्तर्गत लेख है कि आपके विभाग के द्वारा मुलताई आठनेर मार्ग के कि.मी. 1/2 में मार्ग के सोल्डर बगैर अनमति के काटे गए एवं पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग (ओल्ड एन.एच.69) के सोल्डर एवं सोल्डर के बाद मिट्टी की खुदाई की गई, जिससे लोक निर्माण विभाग म.प्र. शासन को भारी क्षति पहुंची है। जिसकी क्षतिपूर्ति का मूल्याकंन किया गया। मूल्यांकन की राशि: रूपये 11,69,03.00 ‘ (रूपये ग्यारह लाख उन्नत्तर हजार तेरह मात्र) आती है,जिसका प्राक्कलन बनाकर क्षतिपूर्ति की राशि आपकी ओर भुगतान हेतु प्रेषित है। इस दौरान उल्लेखित मार्गों पर यदि कोई दुर्घटना होती है तो समस्त जवाबदारी आपकी मानी जावेगी। भविष्य में ध्यान रखे की आपकी कार्यरत एजेंसी द्वारा बगैर अनुमति के कार्य -न करावे अन्यथा आपकी जवाबदारी होगी ।

इनका कहना

नपा ठेकेदार ने सड़क को बगैर अनुमति जो नुकसान पहुंचाया है उसका मूल्यांकन करके क्षतिपूर्ति की मांग की है। संपूर्ण मामले से पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। अग्रिम कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से राय ले रहे हैं।

राजेश राय लोक निर्माण अधिकारी मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here