नगर पालिका  बैठक में हंगामा, कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार13 प्रस्ताव को मिली मंजूरी ,जलकर एवं संपत्ति कर में होगी वृद्धि

0

हंगामे के बावजूद नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एजंडे में रखे गए सभी 13 प्रस्तावो को पारित कर दिया गया। जलकर एवं संपत्ति कर में वृद्धि के प्रस्ताव को भी चर्चा के उपरांत मंजूरी दे दी गई किंतु भाजपा पार्षदों का कहना था की जलकर में वृद्धि की जा रही है तो नगर वासियों को समान रूप से फिल्टर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होना चाहिए और पेयजल वितरण की समय अवधि भी घटाई जानी चाहिए। कांग्रेस पार्षदो ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार के नेतृत्व में नगर पालिका परिसर  में हाथ में विरोध पट्टीकाए लेकर नारेबाजी की, इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपना विरोध पत्र सौपा।

सौपे गए विरोध पत्र में कहा गया है कि  उक्त परिषद बैठक की सूचना नियम अनुसार 7 दिन पहले देनी थी इसके बजाय 24 घंटे पहले दी गई। इसके साथ ही कांग्रेस पार्षदों ने अपने वार्ड के कामों को प्रस्ताव में शामिल करने के लिए जो पत्र दिए थे  उसे प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया। इसलिए उक्त बैठक को रद्द कर इस बैठक के सभी मुद्दे आगामी परिषद बैठक में रखे जाएं। ताप्ती वार्ड की पार्षद निर्मला उबनारे ने नगर पालिका के बड़े बाबू भागचंद पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और उक्त बाबू को हटाए जाने की मांग की विरोध प्रदर्शन करने वालों में पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रसाद परमार ,अंजलि सुमित शिवहरे, न.पा. उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, साजिदा शेख जाकिर, वंदना नितेश साहू शामिल है।

विरोध प्रदर्शन के बावजूद परिषद की बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव पारित किए गए । आज लिए गए प्रस्ताव के अनुसार अब ताप्ती तट पर स्थित हरि ओम बाबा मठ की भूमि का उपयोग एवं नामकरण नगर पालिका को दान की गई शर्तों का पालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जलकर में वृद्धि की गई है पूर्व में जहां नागरिकों को ₹60 जलकर देना पड़ता था अब ₹90 प्रति माह देना होगा और इसके अलावा व्यवसायिक जल उपभोक्ताओं को ₹150 देने होंगे, संपत्ति कर में ₹170 के स्थान पर ₹20 एवं 22 के स्थान पर ₹25 किए गए हैं नहीं दर 1 अप्रैल से लागू होगी।बस स्टैंड दुकानों के किराए में वृद्धि के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गाडेकर एवं अन्य पार्षदों ने कहा कि बस स्टैंड के कुछ दुकानदार किराया अनुबंध का उल्लंघन कर रहे हैं और उन्होंने दुकान किराए से दे रखी है ऐसी दुकानों को चिन्हित कर उनसे डबल किराया वसूला जाए और नियमों का उल्लघन करने वाले व्यापारियों की दुकाने निरस्त की जाए। गर्ल्स स्कूल के पास पुराने जनपद की भूमि को नगर पालिका के उपयोग के लिए मांगे जाने का प्रस्ताव भी प्रस्ताव लिया गया नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने उक्त भूमि के संबंध में बताया कि अभी यह तय नहीं है कि उक्त भूमि का उपयोग दैनिक बाजार के लिए होगा या नहीं नगर पालिका के अधीनस्थ होने पर उक्त भूमि का अनेक प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here