मुलताई- नगर पालिका कार्यालय में विधायक महोदय चंद्रशेखर देशमुख द्वारा विधायक निधि से (01नग),5500 लीटर का वाटर टैंकर / फायरफाइटर टैंकर नगर पालिका को विधायक निधि से प्रदान किया ।
नगर पालिका को फायरफाइटर टैंकर उपलब्ध होने से अब आगजनी की घटना होने पर उन स्थानों पर भी राहत पहुंचाई जा सकेगी जहां सकरी गलियों के कारण बड़े फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाते थे। आज नगर पालिका परिसर में उक्त फायर फाइटर टैंकर पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
विधायक चंद्रशेखर देशमुख,नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, सभापति जी ए बारस्कर, शिल्पा मनीष शर्मा ,पार्षद सुरेश पौनीकर, एवं जनप्रतिनिधिगण,उपयंत्री योगेश अनेराव, उपयंत्री महेश त्रिवेदी एवम निकाय के कर्मचारी गण की उपस्थिति में धार्मिक रीति रिवाज के साथ शंकर का पूजन किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने फायरफाइटर टैंकर उपलब्ध कराने के लिए विधायक का आभार माना है और बताया की फायर टैंकर से नगर के छोटे-छोटे गलियों में होने वाली आग की घटना मे भी तत्काल पहुंचकर राहत पहुंचाई जाएगी।
