मुलताई – मुलताई नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है किंतु इस उद्देश्य की पूर्ति जनता के सहयोग के बगैर संभव नहीं, हमारा प्रयास है कि जनता की भागीदारी से नगर स्वच्छ और सुंदर बने सभी लोग इस में अपनी भागीदारी निभाएं
उक्त बात नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार ने नगर पालिका द्वारा निकाली गई स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली के दौरान कहीं।नगर पालिका द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसको लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार, पार्षद गण ,

स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर नगरपालिका कर्मचारियों के साथ नगर में निकले और नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने, कचरे को डस्टबिन में डालने, सामग्री पैकिंग के लिए पन्नी का उपयोग ना करने, मार्ग पर अतिक्रमण ना करने की अपील की गई । इस अभियान के तहत फुटपाथ पर लगी कुछ दुकानों में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गई । बस स्टैंड मुलताई पर फुटपाथ पर लगी दो दुकानों पर 150-150 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।

नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार विजवे ने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। यह पूछे जाने पर कि चालानी कार्रवाई किन पर की जाएगी सीएमओ ने कहा जो चालानी कार्रवाई हो रही है वह 100 -50 की जा रही है। किंतु मकसद चालान करना नहीं लोगों को जागृत करना है। ताकि लोग अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें पॉलिथीन का उपयोग ना करें।हाल ही में स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए पत्रकार नवीन ओंकार, वरिष्ठ पार्षद जिए बारस्कर, अंजली सुमित शिवहरे, साजिदा बेगम जाकीर ,सुरेश पौनीकर, शिल्पा मनीष शर्मा , अजय यादव, कुसुम मारुति पवार नगर के गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
