नगर के मध्य पटाखा दुकान लगाने वाले व्यापारियों के पटाखे जप्त,पुलिस और नगर पालिका की  कार्रवाई

0
1048

नगर के मुख्य मार्ग पर लगी विभिन्न दुकानों के बीच पटाखे की दुकान भी लगाकर कुछ व्यापारी अपनी स्वयं एवं आसपास के लोगों की जान जोखीम में डालकर पटाखे बेच रहे थे। पटाखा विक्रय नियम के अंतर्गत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पटाखे बेचना प्रतिबंधित है,  जिसका उल्लंघन करते पाए जाने पर मुलताई पुलिस एवं नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और चार दुकानों पर कार्यवाही करते हुए करीब 15 से 20 हजार रुपए के पटाखे जप्त कर चालान फाड़े। नगर पालिका की ओर से आरआई रतनलाल भलावी एवं एएसआई विजय जोठे के साथ पुलिस कर्मी और नपा कर्मी मौजूद रहे। उन्होंने बताया की नगर के बीचों बीच मुख्य बाजार में दुकान लगाकर फटाखे बेचने के शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए थाने के सामने मुल्ला जी की दुकान, गणेश मंदिर के पास मराठा जी की दुकान, फव्वारा चौक पर साहु जी और शिवहरे जी की दुकान पर से करीब 15 से 20 हजार रुपए के फटाखे जप्त किए गए है।

नगर के रिहायशी इलाके गांधी चौक में भी विगत दिनों पटाखों के भंडारण की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी, जहां से लाखों रुपए के पटाखे जप्त किए गए थे। उस समय भी हिदायत दी गई थी कि रिहायशी क्षेत्र में ना तो पटाखे का संग्रहण किया जाए और ना ही पटाखे का विक्रय किया जाए, बावजूद इसके रविवार दीपावली के दिन कुछ लोगों ने दुकान में लगाकर पटाखों का विक्रय शुरू कर दिया था जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here