ध्वज पूजन के साथ हुआ सूर्य यज्ञ का आवाहन,पूर्वजों के संबंध पुनर्जीवित करने आया हूं :-जय सिंह भोसले

0

जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने ताप्ती और ताप्ती से जुड़े मंदिरों का विकास कार्य किया था उनके वंशज होने के नाते हम भी कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन ने ताप्ती से जुड़े 35 मंदिरों को चिन्हित कर जो अपने अधिकार में लिया है वह सराहनीय है अभी तक यह मंदिर किसी भी सूची में शामिल नहीं थे। हम और हमारे लोग बहुत दिनों से यह प्रयास कर रहे थे कि ताप्ती  जल प्रवाह सतत बना रहे एवं मंदिरों का जिणोद्वार हो।

पवित्र नगरी में मेला ग्राउंड पर आयोजित होने वाले भव्य सूर्य यज्ञ  का आवाहन आज ध्वज पूजन एव ध्वज यात्रा के साथ महाराजा आफ नागपुर  युवराज राजे जयसिंह भोसले, विधायक चंद्रशेखर देशमुख नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर द्वारा किया गया।

एस अवसर नगर के  प्राचीन सभी 35 मंदिरों के ध्वज को ताप्ती मंदिर लाकर इनका पूजन किया गया। ताप्ती को चुनरी अर्पित की गई, धर्मिक रिती रीवाज के साथ ध्वज पूजन ,ताप्ती पूजन, भूमि पूजन कर 12 से 18 जून तक मेला ग्राउंड पे आयोजित होने वाले माहा सूर्य यज्ञ की आधारशिला रखी गई। एस अवसर पर नगर के अनेक धर्मिक एव सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगो ने भाग लिया।

माँ ताप्ती उद्धार महोत्सव समिति द्वारा ध्वज यात्रा निकाली गई   ध्वज पूजन किया गया माँ ताप्ती को ध्वज एवं चुनरी भेंट की गई ताप्ती तट से ध्वज यात्रा निकल कर  नगर के वीभिन्न चौक चौराहा से होते हुए राम ट्रस्ट भूमि मेला ग्राउंड पहुंची जहां 12 जून से सूर्य यज्ञ होना है जिसमें शंकराचार्य शाहिद अनेक साधु संत  भाग लेंगे। सूर्य यज्ञ स्थल मेला ग्राउंड पर पूजन विद्वान  पंडित सौरभ जोशी  द्वारा   कराया गया। इस अवसर पर उपेंद्र पाठक, दिनेश कलभोर, लोकेश यादव,  मनीष माथनकर, गणेश साहू सुमित शिवहरे, राजू पाटनकर,शुभम पडाग्रे सख्या मे बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं युवा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here