धू-धू कर जलने लगा नेशनल हाईवे पर चलता हुआ ट्राला,

Date:

Share post:

मुलताई- मुलताई नागपुर नेशनल हाईवे पर उस वक्त लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब लोगों ने नेशनल हाईवे मार्ग पर जलते हुए ट्राले को दौड़ते हुए देखा । ट्राले के केबीन से आग के शोले उठ रहे थे

और ट्राला मार्ग पर चलता जा रहा था। यह घटना नागपुर नेशनल हाईवे के फोरलेन मार्ग पर स्थित ग्राम हतनापुर और चिचंडा के बीच की है। आगे चलकर  ट्राले के चालक ने केबिन में आग का धुआं देख  ट्राला रोककर ट्राले से नीचे उतरे। और ट्राली के केबिन को  जलता देखते रहे। इस बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई कुछ लोगों ने ट्राले में आग लगने की जानकारी नगर पालिका मुलताई फायर ब्रिगेड को दी

कुछ ही देर में घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह ट्राले में लगी आग पर काबु पाया किंतु तब तक केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। हालांकि इस दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई किंतु  ट्राले का  केबिन जलकर खाक हो गया ।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त घटना रविवार दोपहर की है केएमटी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्राला क्रमांक आर जे 47 जी ए 2673  रायपुर से उदयपुर जा रहा था। दोपहर में ग्राम चिचंडा और हतनापुर के बीच हाईवे से गुजर रहे ट्राले के केबिन से अचानक धुआं उठने लगा और देखते-देखते आग के शोले आसमान छूने लगे ।आंग की लपटे इतनी तेज थी कि देखने वाले घबराने लगे थे किसी तरह हाईवे पर ट्राला रुका और चालक  परिचालक ट्राले से नीचे उतरे तब लोगों ने राहत भरी सांस ली क्योंकि आग इतनी भीषण थी कि केबिन में बैठे ड्राइवर और  कंडक्टर के सुरक्षित निकलने मे लोगों को संदेह था।आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर पालिका से फायर ब्रिगेड   कर्मचारी मनोज सिंग ,गिरीश पीपले,सुमित पूरी ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

अतिवृष्टि, अफलन से नुकसान फसल का मिले मुआवजा,भारतीय किसान संघ ने सौपा ज्ञापन

मुलताई -भारतीय किसान संघ की शाखा मुलताई द्वारा कृषि उपज मंडी में बलराम जयंती एवं किसान दिवस का...

चिखली कला में वृद्धि की हत्या ,पुलिस पुत्र से कर रही है पूछताछ।

मुलताई -दुनावा थाना अंतर्गत ग्राम चिकली कला में एक बुजुर्गों की हत्या का सनसनी खेत मामला सामने आया...

शासकीय विद्यालय में विशेष श्रमदान दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

मुलताई- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विशेष श्रमदान...

विद्युत कनेक्शन  केवाईसी को सरल किया जाए,विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिले विधायक ,

मुलताई- विद्युत कनेक्शन केवाईसी को लेकर विद्युत उपभोक्ता को हो रही परेशानी को देखते हुए भाजपा विधायक चंद्रशेखर...