दो मंदिर, एक मदरसा और तीन पक्के मकानो पर चला बुलडोजर।

0

इसके साथ ही दो छोटे मंदिर शंकर मंदिर एवं दुर्गा मंदिर को भी अतिक्रमण हटाओ मुहीम की भेंट चलना पड़ा। इस भूमि पर तीन पक्के मकान बने लिए गए थे महिलाओं के भारी विरोध के बावजूद कुसुम नागले, कलश  बेले, जसवंती बाई का मकान तोड़ दिया।  अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम सुबह  से प्रारंभ कर दी गई थी।

सुबह लगभग 8 बजे तीन जेसीबी एक पोकलेन मशीन, आनेको ट्रैक्टर ट्राली के साथ  महिला पुलिस बल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनीता पटेल, एसडीओ पुलिस एके सिंह दर्जनो पुलिसकर्मी ,तहसीलदार और पटवारीयों का दल जामा मस्जिद के सामने स्थित पुराने अस्पताल की भूमि जो की नया अस्पताल बन जाने के बाद खाली हो गई थी पर पहुंचे और उससे पहले की कोई कुछ समझ पाता अतिक्रमण हटाने की मुहिम प्रारंभ कर दी गई ।

अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा जीन  महिलाओं के मकान तोड़े गए उन लोगों का आरोप था कि प्रशासन ने उन्हें समय रहते नोटिस नहीं दिया और अब अचानक आकर उन्हें सामान निकालने का भी अवसर नहीं दे रहे हैं और संपूर्ण मकान को तोड़ दिया गया है जो कि अनुचित है। इस बीच एक महिला एवं महिला पुलिस कर्मियों के बीच झूमा झटकी भी हुई एक महिला ने महिला कर्मियों पर पत्थर उठा लिया था ।

इधर दूसरी ओर वर्षों पुराने उर्दू मदरसे को हटाए जाने को लेकर समुदाय विशेष में भारी रोष है। हाजी शमीम खान वफबोर्ड जिला अध्यक्ष ने प्रशासन की इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा है कि यहां वर्षों से मदरसा चल रहा है जहां बच्चे  तालीम पाते रहे हैं।  शासन ने मदरसा संचालन के लिए यह भूमि  विधिवत लीज पर दी थी जो कि अतिक्रमण की श्रेणी में नहीं आती।

मध्य प्रदेश सरकार संपूर्ण प्रदेश में नगर पालिका क्षेत्र में 413 गीता भवन निर्माण करने जा रही है। उक्त भूमि का चयन पवित्र नगरी में गीता भवन निर्माण के लिए किया गया है। हालांकि गीता भवन निर्माण के लिए लगने वाली भूमि की तुलना में उक्त भूमि बहुत ज्यादा है शेष भूमिका नगर पालिका अन्य व्यावसायिक उपयोग भी कर सकती है ।

नगर पालिका राजस्व निरीक्षक जीआर देशमुख ने उक्तवाद की पुष्टि करते हुए बताया कि  नगरीय क्षेत्र में बनने वाले प्रस्तावित गीता भवन निर्माण के लिए उक्त स्थल को खाली कराया जा रहा है ताकि गीता भवन निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

इनका कहना
राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है और फिर से अतिक्रमण न हो इसके लिए संपूर्ण भूमि  की फेंसिंग का कार्य भी किया जा रहा है।
अनीता पटेल अनुविभागी अधिकारी राजस्व मुलताई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here