दो दशक बाद सुलझा बीरूल मार्ग का पेच, इसी सप्ताह शुरू होगा अधूरा सड़क निर्माण

0

मुलताई। मुलताई–पिसाटा–बीरूल मार्ग पर वर्षों से चला आ रहा भूमि विवाद आखिरकार समाप्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने दावा किया है कि करज गांव के पास लगभग 500 मीटर लंबे विवादित हिस्से का निर्माण कार्य इसी सप्ताह पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह मार्ग लंबे समय से अधूरा होने के कारण आमजन के लिए गंभीर समस्या बना हुआ था।


लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुनील सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीरूल मार्ग के मध्य स्थित करज गांव के पास सड़क निर्माण को लेकर कृषकों और ग्रामीणों के बीच चला आ रहा विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। सभी संबंधित भूमि स्वामियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में सीमांकन कर मार्ग की भूमि को स्पष्ट रूप से चिन्हित कर लिया गया है। इसके बाद ठेकेदार को कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब जय श्री राम कंस्ट्रक्शन, बैतूल द्वारा सड़क निर्माण का रुका हुआ कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। बरसों से अधूरी पड़ी यह सड़क पूरी होने के बाद करज गांव क्षेत्र में बना “पेच” समाप्त हो जाएगा और मुलताई से बीरूल तक की यात्रा कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो सकेगी।

उल्लेखनीय है कि विवाद के कारण इस मार्ग का निर्माण न हो पाने से करज गांव के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। स्थिति यह थी कि भारी वाहनों का निकलना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता था। विशेष रूप से वर्षाकाल में यह हिस्सा दलदल में तब्दील हो जाता था, जिससे रोजाना आवागमन करने वाले नागरिकों, किसानों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। 4 करोड़ की लागत से बन रहा 6.5 किमी लंबा मार्ग मुलताई–पिसाटा–बीरूल मार्ग की कुल लंबाई लगभग साढ़े छह किलोमीटर है। यह मार्ग गोभी उत्पादक क्षेत्र को मुलताई से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग माना जाता है। बावजूद इसके, यह सड़क वर्षों तक भूमि विवाद और ठेकेदारों की लापरवाही का शिकार बनी रही। इससे पहले एक ठेकेदार कार्य अधूरा छोड़कर चला गया था।


वर्तमान में लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से इस मार्ग का निर्माण कार्य जय श्री राम कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है। अधिकारियों के अनुसार मार्ग की चौड़ाई 25 फीट रखी जा रही है, जिससे भविष्य में भारी वाहनों की आवाजाही भी सुचारु रूप से हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here