दो तेंदुओ ने किया क्षेत्र में बैल का शिकार , वन विभाग लगाएगा संभावित क्षेत्रों में कैमरे

0
419

मुलताई – मुलताई वन परिक्षेत्र के प्रभात पट्टन क्षेत्र में दो तेंदुओ द्वारा बैल का शिकार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसको लेकर पट्टन क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार ने बताया है कि जिस बैल का शिकार हुआ है उनका पोस्टमार्टम वन विभाग की टीम द्वारा कराया जा रहा है। जिस किसान के बैल का शिकार हुआ है उसे वन विभाग द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाया जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि उस किसान को जल्द से जल्द यह राशि प्राप्त हो साथ ही उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी और मानव में संघर्ष नहीं होना चाहिए इसके लिए संबंधित क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर मुनादी कराई जाएगी।

वन्य प्राणी की मोमेंट्स और उनकी संख्या को पता लगाने के लिए हमारे पास कैमरे है उसे  उसे वन्य प्राणियों की चहलकदमी क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक नंदी बैल पर तेंदुए ने हमला कर शिकार कर लिया जिससे नंदी बैल की मौत हो गई।

सुबह जब किसान को इस बात की जानकारी लगी तो लोगों ने किसी जंगली जानवर के द्वारा शिकार का अनुमान लगाया और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । बैल के गर्दन पूछ एवं पेठ को फाड़ दिया गया जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शिकार किसी जंगली जानवर ने किया होगा, ग्राम प्रभात पट्टन निवासी दुर्गेश सोने, ईकेश आठनेरे ने बताया कि गांव में बैल लेकर घूमने वाले लोग प्रभात पट्टन में रामजी महाजन के पुतले के सामने अपने बैलों को लेकर रुके हुए थे,

जहां पर बीती देर रात उनके एक बैल का शिकार हो गया, वन विभाग  को इस संबंध में जानकारी दी गई जिसके बाद में मौके पर पहुंचे अनिल पाटिल वनपाल ने बताया कि हमला करने वाले तेंदुओ की संख्या 2  दो हो सकती है क्योंकि पग मार्क एवं शिकार से या अनुमान लगाया जा सकता है उनके अनुसार नंदीबैल का शिकार दो तेंदुओं द्वारा किया गया है फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पंचनामा बनाकर कार्यवाही की जा रही है।


——————————————————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here