देवी विसर्जन के दौरान तालाब में डूबी दो बालिका सुरक्षित, एक की तलाश अबभी जारी

0

जिसकी तलाश की जा रही है घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और लापता बालिका की तलाश कर रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  सोनोली गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ग्राम के तालाब पर पहुंचे थे।

इसी दौरान लक्ष्मी (12), मुस्कान (18) और मोनिका मराठी (11) तालाब में नहाने उतर गईं। बच्चियां गहराई में चली गईं और डूबने लगीं। चीखने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोग तुरंत पानी में कूदे। मुस्कान और मोनिका को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन लक्ष्मी  का कोई पता नहीं चला जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर तहसीलदार संजय बारिया और थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।

तुरंत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को बुलाया। जो बालिका की तलाश कर रही है ।ग्रामीणों का कहना है कि तालाब काफी गहरा है और इसके किनारों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

लक्ष्मी के पिता राजेंद्र उमरता मुलताई के होटल में काम करते हैं। उन्होंने कहा- बेटी सहेलियों के साथ विसर्जन के लिए गई थी। मैं उस वक्त घर पर था।मुझे बताया गया कि वह तालाब में नहाने उतरी थी। उसके साथ दो और लड़कियां भी तालाब में गई थीं। उन्हें बचा लिया गया, लक्ष्मी बेटी लापता है।

इनका कहना

ग्राम सोनौली तालाब में डूबी लड़की की तलाश की जा रही है अब तक बालिका तलाश दल को नहीं मिली है।

देवकरण डेहरिया थाना प्रभारी मुलताई मुलताई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here