मुलताई- बोरदेही से मुलताई दूध लेकर आ रही दूध गाड़ी बरई ग्राम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें लगभग 1000 लीटर दूध सड़क पर बह गया।
एंबुलेंस पर तैनात मनोज साबले ने बताया कि ग्राम बराई के पास एक दूध गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक को चोट आई है। दूध गाड़ी में भरा लगभग हजार लीटर दूध सड़क पर बह गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दूध वाहन प्रतिदिन की भांति आज भी बोरदेही से मुलताई की ओर दूध लेकर आ रहा था की अचानक बराई ग्राम के पास सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में दूध गाड़ी अनियंत्रित हो होकर पलट गई। दूध वाहन को चालक मुन्ना पवार चला रहा था रहा था चालक को भी चोट आई है हालांकि ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है ।
अचानक ब्रेक मारने से पलट गया दूध वाहन
लगभग 50 हजार का नुकसान दूध के बहने से हो गया है। रोजाना बोरदेही से मुलताई दूध लाया जाता है। वहां पर किसानों से दूध जमा कर मुलताई डेयरी में लाकर दूध दिया जाता है। चालक ने बताया कि सामने से एक वाहन तेजी से आ रहा था, उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी को ब्रेक मारा गया और गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई और पलट गई।

