प्रकाश सूर्यवंशी
दुनावा -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में तीन दिवसीय योग शिविर का आरंभ प्रख्यात योगाचार्य पंडित हरिओम शर्मा के नेतृत्व में किया गया। यह शिविर 12 जनवरी तक चलेगा ।
योगा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत दुनावा ,पतंजलि योग समिति एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुनावा द्वारा किया जा रहा है। योग शिविर में प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक छात्र-छात्राएं ग्रामीण महिलाए एवं पुरुष काफी संख्या में स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं।

योगा शिविर के मुख्य घटक भारत माता की आरती ,सुक्ष्म व्यायाम, चिकित्सा परामर्श, है दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सामूहिक सूर्य नमस्कार ,समापन एवं स्वल्पाहार किया जाएगा। इस वृहद योगा शिविर में परसराम डोंगरे ,पलाश कड़वे ,बीआर कालभोर (प्राचार्य )प्रकाश सूर्यवंशी, देवेंद्र विश्वकर्मा, अरुण शिवहरे एवं धीरज साहू का विशेष सहयोग है। योगा शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया जा रहा है।
———————————————————————–