प्रकाश सूर्यवंशी
मुलताई- शासकीय पीएम श्री स्कूल दुनावा में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अंडर 14, अंडर 17 एवं एवं अंदर-19 के बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम, पीएम श्री स्कूल दुनावा, पीएम श्री कन्या शाला मुलताई, सी.एम. राइस मुलताई, ड्रीम प्ले स्कूल मुलताई, न्यू कार्मल स्कूल मुलताई, ,जौलखेड़ा, महतपुर, पारडसिंगा, एवं बरखेड़ स्कूल के150 बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
जिसमें अंडर-19 अंदर 17 एवं अंदर 14 बालिका वर्ग से पीएम से स्कूल दुनावा की टीम विजयी रही, बालक वर्ग से अंदर-19 में पीएमसी स्कूल दुनावा की टीम विजय रही, अंडर 17 बालक वर्ग से जलखेड़ा की टीम विजयी रही, वही अंडर 14 में बालक वर्ग से बरखेड़ की टीम विजय रही। इस आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सक्षम बारमाटे, ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी महेश खत्री ,संकुल प्राचार्य केशोराव घाघरे, खेल शिक्षीका बाथरे , सावले , पूर्व खेल शिक्षक बलराम कौशिक, सुभाष सिंह, ठाकुर शिव अवस्थी, भानु ,सतीश पवार एवं सहयोगी शिक्षक एस.के. पवार, विजय साहू, महेश ठाकुर, चिरंजी लाल पाटेकर, शंकर पाटील ,कैलाश हिंगवे, का सहयोग रहा।
