दुनावा के 150 व्यापारियों पर गिरेगी अतिक्रमण की गाज,21 फरवरी के बजाय 14 मार्च को हटेगा अतिक्रमण

0
1222

प्रकाश सूर्यवंशी दुनावा

दुनावा – ग्राम पंचायत गुनाहों की शासकीय भूमि पर लगभग 150 स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण का मामला फिलहाल टल गया है । तहसील कार्यालय से ग्राम पंचायत दुनावा के 150 व्यापारियों को 21 फरवरी तक अपना अतिक्रमण हटा लेने के नोटिस जारी किया गया था

अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाकर हटाए जाने का खर्चा व्यापारियों से  वसूले जाने की बात नोटिस में कही गई थी। नोटिस के अंतिम दिन आज तहसीलदार अतिक्रमण हटाने ग्राम दुनावा पहुंचे थे जिसके बाद लगभग 20 व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा भी लिए। व्यापारियों  ने इसकी जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष को भी दी थी मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी ग्राम पंचायत दुनावा पहुंचे और तहसीलदार जी. डी. पाठे सरपंच पलास कड़वे, एवं व्यापारियों ने चर्चा के बाद यह निर्णय लिया कि व्यापारी 21 फरवरी के स्थान पर 14 मार्च तक अपना स्थाई अस्थाई अतिक्रमण हटा लेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार दुनावा ग्राम पंचायत में पहुंचे एवं जिन व्यापारियों को तहसील द्वारा नोटिस मिला है उन लोगों से रूबरू हुए लोगों ने अपनी समस्या बताई। कई लोगों  गुमठी लगाकर पान ठेला चलाते हैं। कुछ लोग चाय  बेचकर अपनी जीविका चला रहे हैं। तो कुछ लोग सैलून चला रहे हैं। सभी ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार को अपनी रोजी-रोटी छीनने की समस्या से अवगत कराया । राजा पवार ने भी सभी लोगों को नई दुकान बनने पर निर्माण लागत एवं पंचायत खर्च की राशि में दुकान उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया

इस संबंध में पंचायत सरपंच से चर्चा की साथ ही तहसीलदार जी. डी. पाठे द्वारा सभी लोगों की अवैध कब्जा हटाने की सीमा 14 मार्च तक करने की जानकारी दी गई ।ग्राम पंचायत सरपंच पलाश कड़वे ने तहसीलदार को पूरे गांव में भ्रमण कर सभी अवैध कब्जे से अवगत कराया साथ ही तहसीलदार जी. डी. पाठे द्वारा अतिक्रमणकारियों को 14 मार्च तक अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए

एवं जिन लोगों पर कब्जा की गई जमीन का बाजार मूल्य रुपए का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाना था उस राशि को 20 प्रतिशत से घटाकर कुछ रियायत देकर4 प्रतिशत जुर्माना देने का कहा गया। ज्ञात हो कि दुनावा में 35 वर्ष पूर्व बस स्टॉप बना गया था यात्री प्रतीक्षालय की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच नीलम पलाश कड़वे ने नई बिल्डिंग एवं शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने का निर्णय लिया है।

और दुकान बनाने का काम चालू भी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी गुमठीयो को हटाना जरूरी हो गया है। साथ ही पलाश कड़वे का कहना यह भी है कि जिन लोगों की गुमठीयो को हटा रहे हैं उनके लिए नई दुकानें बन रही है। जिसको उचित लागत के अनुसार दिया जाएगा ।जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि मैं दुनावा ग्राम को सुंदर एवं यात्रियों के लिए सुविधा के रूप में प्रतीक्षालय बस स्टैंड पर पानी की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के रूप में दुनावा ग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर दिखने का मेरा जो सपना है वो पलाश कड़वे के द्वारा किया पूरा जा रहा है।

——————————————————————————————–

——————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here