दीनदयाल रसोई के भोजन की क्वालिटी खराब, सब्जी से सब्जी और दाल से दाल गायब, CMO ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस

0
435

मुलताई- गरीबों को 5 रू में भोजन मिल सके इसके लिए प्रारंभ की गई दीनदयाल रसोई योजना गरीबों के लिए मजाक बन गई है आज जब गरीब यहां भोजन करने पहुंचे तो दाल और सब्जी दोनों के नाम पर सिर्फ अपनी ही पानी था ना तो दाल में डाल थी और नई सब्जी में आलू दिखाई दे रहे थे।

इसकी जानकारी गरीबों ने जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरके इवनाती को डिटो व्हाट तत्काल रसोई पहुंचे और भोजन की क्वालिटी खराब पानी पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। हाई स्कूल मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बने कमरों में 2 सितंबर को दीनदयाल रसोई का प्रारंभ किया गया था।

जिसको शुरू हुए 4 दिन ही बीते थे कि खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे। बुधवार जब लोग खाना खाने दीनदयाल रसोई में पहुंचे तो खाने की गुणवत्ता देख कर जमकर हंगामा हुआ, लोगो का कहना था कि इससे अच्छा तो हम गरीब अपने घर पर ही बना कर खाना खा लेते है।

मुलताई निवासी चंद्रशेखर चौरसिया ने बताया कि वे सोमवार खाना खाने आए थे तब कढ़ी, चावल और रोटी मिली थी, मंगलवार भी वे खाना खाने आए तब आलू बटने की सब्जी ठीक नहीं थी, जब बुधवार फिर से पहुंचे तो दाल में मात्र पानी और आलू की सब्जी से आलू गायब था और हर दिन की तरह चावल कच्चे थे। पूरा मामला नगर पालिका सीएमओ तक पहुंचा और लोगों ने उनसे शिकायत की, जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ राजकुमार इवनाती मौके पर पहुंचे और उन्होंने रसोई संचालक को खाने की गुणवत्ता के संबंध में नोटिस जारी किया।

इनका कहना है-

मैं ऑफिशियल काम से भोपाल आया हुआ था खाने के सैंपल की सुबह फोटो भेजी गई थी, यदि गुणवत्ता खराब है तो उसे जल्द ठीक किया जाएगा।
सुभाष रघुवंशी, रसोई ठेकेदार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here