दस सालो से नहीं है शा. हाई स्कूल एनस में गणित का शिक्षक,ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जताया विरोध

0
849

3 दिन में शिक्षक नियुक्ति नहीं हुई तो वापस लेंगे बच्चों की टीसी

मुलताई- शासकीय हाई स्कूल एनस में बीते 10 सालों से गणित शिक्षक की नियुक्ति की मांग कर रहे ग्रामीणों का धैर्य का बांध आज टूट गया। एनस के ग्रामीण, पालक जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। 

हाई स्कूल परिसर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी पालक स्कूल कक्ष में बैठ कर रोष व्यक्त करते हुए  मांग करते रहे की जब तलक गणित शिक्षक की नियुक्ति नहीं होगी वह स्कूल से नहीं जाएंगे। घटना की जानकारी के बाद ज्वलखेड़ा संकुल के प्रभारी प्रमोद साकरे एनस पहुंचे 2 घंटे की चर्चा के बाद ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी को देकर 3 दिनों में गणित के शिक्षक की नियुक्ति की मांग की और मांग पूरी ना होने पर  चेतावनी दी है कि

हम सभी पालक अपने बच्चों की टीसी स्कूल से निकलवा लेंगे।विरोध प्रदर्शन में शाला पालक संघ अध्यक्ष अमृत कोडले ने बताते हैं कि बीते 10 सालों से स्कूल में गणित का टीचर नहीं है। जिसके कारण बच्चे पिछड़ रहे हैं। इन 10 वर्षों में जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी जिसने जो कहा उसके पास गुहार लगाई कोई नतीजा नहीं निकला मजबूर होकर हमें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

खेती वाले हैं साहब कितने बार बैतूल जाए

सुमती बाई  नागरे बहुत गुस्से में है वह कहती है इंग्लिश और गणित के टीचर 2012  से नहीं है इंग्लिश टीचर आया फिर गणित का नहीं आया। बच्चों की पढ़ाई हो नहीं रही अनेकों बार जनसुनवाई में ग्रामीणों के साथ मै बैतूल गई कोई नतीजा नहीं ।हम खेती किसानी वाले हैं साहब कितनी बार बेतूल जाएंगे खेतों में काम नहीं करेंगे तो पेट कैसे भरेंगे।

क्या है मामला

10 साल पहले शासकीय हाई स्कूल एनस के 2 शिक्षकों के बीच के विवाद के चलते महिला गणित की टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा  ज्वलखेड़ा में अटैच कर दिया गया था। टीचर  ज्वलखेड़ा चली गई किंतु एनस स्कूल में गणित टीचर की पोस्ट खाली नहीं हुई जिसके चलते यहां अतिथि शिक्षक भी नहीं रखा जा सकता। बीते 10 सालों में ग्रामीणों की अनेकों मांगों के बावजूद भी यह तकनीकी त्रुटि नहीं सुधरी, बेहतर शिक्षा का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता।

इनका कहना

अभी अस्थाई रूप से एनस में गणित शिक्षक की नियुक्ति कर रहे हैं और पहले की गणित टीचर का अटैचमेंट वरिष्ठ कार्यालय से हुआ है इसका प्रस्ताव बनाकर के जिला कार्यालय को भेज रहे है।
पी कुंभारे
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुलताई

संकुल से अस्थाई रूप से गणित शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है। और इसके साथ ही एक प्रतिवेदन स्थाई तैनाती के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत कर रहा हूं ताकि आगामी कार्यवाही हो सके।

प्रमोद साकरे
संकुल प्रभारी ज्वलखेड़ा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here