तूल पकड़ रहा है गुरु नानक दरबार ट्रस्ट भूमि का मामला,जिला सिख मुदाय ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
483

बैतूल – मुलताई इंदिरा गांधी वार्ड में स्थित श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट भूमि के नक्शा एवं रकबा दुरुस्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसको लेकर संपूर्ण जिले के सिख समुदाय में रोष व्याप्त है।

शुक्रवार को जिला बैतूल एवं मुलताई के सिख समुदाय ने जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर  मंडराह साहब को ज्ञापन सौप इंदिरा गांधी वार्ड में स्थित गुरुनानक दरबार पृष्ठभूमि मामले का निपटारा किए जाने की मांग की। सिख सुमदाय के प्रमुख सदस्यों ने कहा कि अगर प्रशासन शीघ्र ही इस ट्रस्ट भूमि के प्रकरण का निराकरण नही करता है तो जल्दी ही बैतूल, आमला, सारणी, पाथाखेड़ा, पिसाजोडी, घोड़ाडोंगरी  के सिख मुलताई में होंगे एकत्रित होकर ठोस रणनीति बनाएंगे।

सौपे ज्ञापन में सिख समुदाय ने कहा

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक साहिब जी के मुलताई आगमन से संबंधित स्थल मुलताई जिसे मध्यप्रदेश शासन ने सिख आस्था नगरी घोषित किया है, यहां श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट मुलताई के विगत 50 वर्षों से हक एवं कब्जे की भूमि पर जन हितार्थ प्रस्तावित हॉस्पिटल निर्माण करने हेतु ट्रस्ट भूमि के नक्शा एवं रकबा दुरुस्ती के प्रकरण का शीघ्रता से समाधान किया जाए।

अल्पसंख्यक सिख समुदाय के हितों की रक्षा करें शासन

ज्ञापन अनुसार गुरु नानक दरबार ट्रस्ट मुलताई की भूमि के मामले में राजस्व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड में हेरफेर करने और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के संवेदनशील मामले का अति शीघ्र निराकरण करे ।अल्पसंख्यक सिख  समुदाय के हितों की रक्षा की जाए । श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट मुलताई की भूमि का राजस्व अधिकारियों द्वारा सीमांकन ना करने और ट्रस्ट के प्रकरण को विगत 2 वर्षों से अधिक समय से उलझा कर रखने के कारण

संबंधित अधिकारियों पर विधि अनुरूप कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालो में बैतूल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरबजीत सिंह अहलूवालिया,  हरदीप सिंह बग्गा, चंद्र प्रकाश भाटिया, पिंकी भाटिया, मनप्रीत सिंह अहलूवालिया, मंजीत सिंह धंजल एवं सांसद प्रतिनिधि इंदरप्रीत सिंह अहलूवालिया,  मुलताई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसबीर सिंह,  श्री गुरु नानक दरबार ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. हरप्रीत कौर खुराना एडवोकेट,  राम सिंह, अनु हंसपाल मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here