तूल पकड़ रहा है कांग्रेस विधायक को गुंडा बदमाश कहने का मामला,ब्लॉक युवक Congress ने सौंपा ज्ञापन

0
402

मुलताई -भाजपा नेता सुरजीत चौहान द्वारा सुखदेव पांसे को एक इंटरव्यू में गुंडा बदमाश कहे जाने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को सुरजीत सिंह चौहान का पुतला फूंका था।

सोमवार को ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार सुधीर जैन को सौप भाजपा नेता सुरजीत सिंह चौहान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सौपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है की विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख मुलताई क्षेत्र मे अनेक भाजपा नेताओं का मुलताई आगमन हो रहा है। इसी कड़ी में मुलताई क्षेत्र मे अचानाक प्रकट हुये भाजपा नेता सुरजीत सिंह चौहान नें मुलताई विधान सभा क्षेत्र के सवा 2 लाख मतदाताओं का अपमान करते हुये विधायक सुखदेव पांसे की कार्य प्रणाली को गुंडा-बदमाश बता दिया। यह कथन चौहान ने एक पत्रकार इंटरव्यु मे कहा था। हम मुलताई नगर के समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
चौहान के इस कथन की घोर निंदा करते हैं तथा कार्यवाही की मॉग करते है।

बाहरी नेताओं का मुलताई के विकास में नहीं है योगदान

सौपे गए इस ज्ञापन में युवक कांग्रेस ने कहा है कि बाहर से आये इन नेतागणों का मुलताई विधान सभा क्षेत्र के लिये तनिक योगदान नहीं है जब कोरोना की चपेट में पूरे क्षेत्र के नागरिक कराह रहे थे। एक-एक आक्सीन सिलेण्डर, अस्पतालों में एक-एक बेड और रेमडेसिविर के लिये भटक रहे थे तब इन स्वयं भू नेताओं का कोई अता-पता नहीं था। सब अपने-अपने घरों में दुबके बैठे थे। सबके फोन नहीं लग रहे थे ऐसे कठिन संमय में  विधायक सुखदेव पांसे 24 घण्टे रात-रातभर जागरक लोगों की सेवा कर रहे थे। किसी को भोपाल, बैतूल, मुलताई, वरूड, नागपुर, अमरावती अस्पतालों में बेड उपलब्ध करवा रहे थे।,मरीजों को निःशुल्क आक्सीजन तो किसी को दवाई उपलब्ध करवा रहे थे। स्वयं कोरोना पीड़ित होने के बाद खुद की परवाह नहीं कर लोगों की सेवा में लगे हुये थे। ज्ञापन सौंपने वालों में सुमित शिवहरे,आशिश सोनी, अखिलेश फूलवार, विक्की उबानारे,मयंक पाठक, आदर्श ठाकुर, आकाश नागले, पवन झरबड़े, अखिलेश पवांर, आदित्य उबनारे,योगेश पवांर, मयंक यादव ,लवकेश पवांर ,पिंटू साहू, मोनू सिरसाम, सुरेन्द्र, रोशन, कोमल,विनित, अभिषेक,नरेश, बलराम, भानुप्रताप,अक्षय, संस्कार, जयप्रकाश, सौरभ, कृष्णा, आदि प्रमुख है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here