तूल पकड़ता जा रहा है मुलताई को जिला बनाओ अभियान, हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ ,1 सितंबर ताप्ती पूजन से होगा व्यापक जन जागरण अभियान प्रारंभ

0
509

मुलताई- मुलताई को जिला बनाओ अभियान तुल पकड़ता जा रहा है टैक्सी यूनियन ने जहां जिला बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर दिया है।

वही मुलतापी को जिला बनाओ समिति 1 सितंबर से व्यापक जन जागरण अभियान का प्रारंभ करने जा रही है। जिला बनाओ समिति के सौरभ जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा में मुलतापी को जिला बनाने की मांग बड़ा मुद्दा होगी और कोई भी राजनीतिक दल इससे बचकर नहीं गुजार सकता हम 1 सितंबर से मां ताप्ती मंदिर में मा ताप्ती की पूजा अर्चना करके इस अभियान का श्री गणेश कर रहे हैं।

मां ताप्ती मंदिर से प्रारंभ होने वाला यह जिला बनाओ जन जागरण अभियान नगर सहित ग्राम ग्राम तक पहुंचाया जाएगा विशेष तौर से पट्टन, दुनावा, बोरदेही ,बीरूल मासोद बड़े सेंटरो पर मुलतापी को जिला बनाओ समितियों का गठन भी किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र के स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों से भी जिला बनाने के लाभ उनकी राय और आंदोलन में सहभागिता तय की जाएगी।

बता दे की मुलताई के बाशिंदे बीते 25 सालों से मुलताई को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं किंतु हाल ही में जब पांढुरना को जिला बनाया गया तो मुलताई क्षेत्रवासीयों के धैर्य का बांध टूटने को है और वह अपने आप को ठगा महसूस करने लगे हैं। जानकार बताते हैं कि क्षेत्र की उपेक्षा का एक बड़ा कारण राजनीतिक इच्छा शक्ति का अभाव भी रहा है। सत्ता पक्ष के जब बड़े नेताओं का जब नगर आगमन होता है तो स्थानीय कार्यकर्ता नगर विकास के मुद्दों और घोषणाओं की याद दिलाने के बजाय व्यक्तिगत काम एवं स्वागत सत्कार तथा सेल्फी खींचने में लगे रहते हैं इसीलिए सत्ता से जुड़े बड़े नेता भी मुलताई क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर दिखाई नहीं देते।

जिले की मांग का जनप्रतिनिधि करें नेतृत्व-

प्रमुख समाजसेवी लोकेश गीदकर कहते हैं कि मुलताई को जिला बनाया जाना चाहिए और इसका नेतृत्व हमारे जनप्रतिनिधि और हाल के प्रत्याशी को करना चाहिए क्योंकि जिन्हें हमने चुना है पहले ड्यूटी उनकी बनती है । नीतिगत पावर उन्हीं लोगों के पास होता है। जब भी जिला बनाने की बात होती तो पहले यह देखा जाता है कि जिला बनने की योग्यता है या नहीं हमारे क्षेत्र में जिला बनने की सभी योग्यता उपलब्ध है। जिला बनने के बाद मुलताई में 37 विभाग खुलेंगे अभी हम बैतूल पर निर्भर है रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे ।इतना बड़ा क्षेत्र है यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जबकि जिला अस्पताल होना चाहिए। शिक्षा के स्तर में सुधार होगा क्योंकि यहां जिला कलेक्टर बैठेंगे हमें अपनी बात कहने बैतूल नहीं जाना होगा।

अभी नहीं तो कभी नहीं-

कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे कहते हैं कि आज बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक पवित्र नगरी मुलताई की अपेक्षा होती रहेगी और हम इसे देखते रहेंगे आज हमें एक बात समझनी चाहिए कि हमारे विकास का आधार और हमारी समस्त समस्याओं का हल मुलताई के जिला बनने में निहित है। हमें पार्टीगत राजनीति से ऊपर उठकर मुलताई को जिला बनाने की मांग करनी होगी और एक नारा देना होगा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, एक ही मांग मुलताई को जिला बनाओ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here