मुलताई- बस स्टैंड पर शहीद किसान स्तंभ के समीप 101 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा लगाए जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग को लेकर युवाओं ने तिरंगा स्थल पर सद्बुद्धि पाठ प्रारंभ कर दिया है।
हस्ताक्षर अभियान ,ज्ञापन के बाद अब 1 दर्जन से अधिक विभिन्न राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े युवाओं ने किसान स्तंभ के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ कर दिया है। ताकि तिरंगा लगाए जाने के निर्माण कार्य पर रोक लगाने वालो को सद्बुद्धि प्राप्त हो। सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा आज तहसीलदार और मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौप अपना रोष व्यक्त करते हुए तिरंगा लगाने हेतु निर्माण करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की थी
इसके बाद शाम को ही युवाओं ने प्रस्तावित तिरंगा स्थल पर हनुमान चालीसा, सद्बुद्धि पाठ प्रारंभ कर दिया है । तिरंगा लगाए जाने की मांग करने वालों में संगठन एक नया परिंदा फाउंडेशन, बजरंग दल, साईं सेवा समिति, हनुमान सेवा समिति, साहू समाज अखाड़ा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मां ताप्ती बस एजेंट एसोसिएशन, नंदन ट्रैवल फैंस क्लब, एनएसयूआई, श्री राम सेना, हिंदू युवा मंच, अधिवक्ता संघ एवं भाजपा, कांग्रेस के विभिन्न कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।जिनमे एडवोकेट राजेश ठाकरे, रोबिन सिंह परिहार, शुभम पंडाग्रे, राहुल वराठे, गगन साहु, लोकेश देशमुख, संतोष रॉय, शेख अबरार, संजू साहू, सलमान, जतिन साहु आदि

