ताप्ती सरोवर में दसवां घाट पर मिला अज्ञात शव,पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच,

0

स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 9 बजे सरोवर के दसवें घाट के पास पानी में शव तैरता देखा और तुरंत नगर परिषद को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक एक युवक है।  जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। शव निकलते समय उपस्थित लोगों का  कहना है कि युवक कपड़े नहीं पहना था इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नहाने जाते समय डूब गया होगा, शो सरोवर में ऊपर तैर रहा था इस अनुमान लगाया जा रहा है कि सो दो-तीन दिन पुराना हो सकता है फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ताप्ती सरोवर क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने यहां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत थाने में संपर्क करें। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here