ताप्ती वार्ड में नदियों सा बहरहा रास्ते पर पानी, ताप्ती जलमार्ग ने बदली दिशा,

0

और रास्तों पर घुटने घुटने भर पानी तेज गति से बह रहा है। ताप्ती वार्ड में रेलवे कॉलोनी की ओर से आने वाले ताप्ती सरोवर जल मार्ग ने  क्षमता पारकर अपना रास्ता बदल दिया है। और अब  जल मार्ग का तेज रफ्तार पानी  हनुमान मंदिर की पिछली गली एवं सामने की मार्ग से बह रहा है।

ताप्ती सरोवर से जुड़ने वाला यह प्रमुख जल मार्ग है जिसके निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है पिछले तीन वर्षों में आधा दर्जन बार प्रदेश स्तर के अधिकारी आकर इस नाले का निरीक्षण कर चुके हैं और योजनाओं की घोषणा भी किंतु कोई हल नहीं निकला। इसके अलावा स्वर्गीय रवि यादव के घर के सामने वाला भाग भी जलमग्न हो गया है और नागरिकों का मार्ग से पैदल गुजरना भी कठिन हो गया है।

पटेल वार्ड में भी जल भराव की समस्या चिंताजनक बताई जा रही है। यहां पर भी सीएमओ बंगले के निचले भाग में बड़ी मात्रा में जल भराव हुआ है अनेक घरो में पानी घुस जाने के कारण लोग भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ताप्ती वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे में बताया कि अब उन्होंने छोटे तालाब में जाने वाला पानी को खुलवा दिया है और जिस नल ने अपना मार्ग परिवर्तन किया है उसके जल निकासी के भी प्रयास किए गए हैं

2 घंटे में रोड से बहने वाला पानी कम हो जाएगा उन्होंने कहा कि मार्ग से पानी वह जरूर रहा है लेकिन किसी के घर में पानी नहीं भरा यह अच्छी बात है और जहां जल भराव दिखाई दे रहा है यह खाली प्लाट है जिसके कारण यह जल भराव बड़ी मात्रा में दिखाई देता है। ताप्ती सरोवर एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया है जिससे नगर में उत्साह का माहौल है। ताप्ती सरोवर की जलधारा दोनों शिव मंदिरों के मध्य से बनी सीडीओ से होकर सूर्यकुंड में प्रवेश कर रहा है और यह मनोहारी दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ताप्ती तक पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here