ताप्ती वार्ड के मकान में फिर टूटा ताला, चोर हुए सीसीटीवी में कैद

0
1079

मुलताई- नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात ताप्ती वार्ड में फिर एक सूने मकान का ताला टूटा और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इन चोरों की बॉडी लैंग्वेज से दोनों शातिर चोर बेखौफ नजर आ रहे थे।

और जिस मकान का ताला तोड़ा गया उसके आजू बाजू के सभी मकानों में चोरों ने ताका झांकी और चोरी की संभावना तलाशी जोकि कैमरे में स्पष्ट दिखाई देता है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश यादव ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराते हुए बताया कि यह शातिर चोर फुटेज में सुरेश सातपुते के घर में घुसते हुए दिखाई देते हैं

किंतु उसके पूर्व उन्होंने मोहन सिंह वर्मा के घर में भी झांक कर देखा था इसके बाद वह हमारे घर के परिसर में भी 1 मिनट तक चोरी की संभावना तलाश करते रहे। हालाकी चोरों ने जिस मकान का ताला तोड़ा था वहा कुछ भी नहीं था सोयाबीन रखी हुई थी इसलिए चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा ।

दोनों ही चोर नंगे पैर थे और 15 से 20 वर्ष आयु उम्र के लग रहे थे। यहां बता दें कि मुलताई नगर में बीते कुछ दिनों से चोरियों का सिलसिला अचानक बढ़ गया है जिसको लेकर नागरिकों में रोष है पिछले दिनों ताप्ती वार्ड में एक चोरी हुई थी जिसके बाद पार्षद और ताप्ती वार्ड वासियों ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ज्ञापन सौप नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने और चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की थी। किंतु उसके बावजूद भी नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here