ताप्ती लोक परियोजना में तेजी के लिए शिवराज लिखेंगे पत्र,

0

पूर्व मुख्यमंत्री ने सूर्ययज्ञ में शामिल होने का दिया आश्वासन,ताप्ती उद्गम  आयोजन समिति ने की पूर्व मुख्यमंत्री से भेंट

मुलताई- ताप्ती मेला ग्राउंड पर होने जा रहे महा सूर्ययज्ञ  की आयोजन समिति ताप्ती उद्गम  आयोजन समिति’ के प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर उन्हें पवित्र नगरी मुलताई में आयोजित होने वाले महासूर्ययज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

यज्ञ आयोजन समिति के दिनेश कलभोर, उपेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूर्य यज्ञ में आने का आसवासन दिया साथ ही उन्होंने ताप्तीलोक परियोजना के कामों को तेज़ करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का वादा किया है। समिति सदस्यों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान से भेट के दौरान

समिति ने ताप्ती उद्गम स्थल  की उपेक्षा, संरक्षण की कमी और विकास परियोजनाओं से मुलताई को वंचित रखे जाने को लेकर चिंता व्यक्त की समिति के प्रतिनिधि दिनेश कलभोर ने बताया कि शिवराज सिंह ने ताप्ती से संबंधित फाइल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुँचाने और ताप्तीलोक परियोजना पर चर्चा कराने का आश्वासन दिया है।

पवित्र नगरी का दर्जा तो मिला पर हालात जस के तस

समिति सदस्यों ने बताया कि भेंट के दौरान सदस्यों ने बताया कि शिवराज सिंह के पहले कार्यकाल में मुलताई को ‘पवित्र नगरी’ का दर्जा तो मिला, लेकिन विकास अब तक कागजों में ही सिमटा हुआ है। न ताप्ती नदी के उद्गम स्थल का कायाकल्प हुआ, न धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई स्थायी योजना बनी।सरकार द्वारा स्वीकृत ‘ताप्ती मेघा रिचार्ज परियोजना’ में मुलताई और बैतूल को शामिल नहीं किया गया है, जो कि ताप्ती नदी का उद्गम क्षेत्र है। यह स्थिति क्षेत्रवासियों में असंतोष और निराशा पैदा कर रही है। हाल ही में मां ताप्ती को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, जिससे शिवराज सिंह ने प्रसन्नता जताई, लेकिन संरचनात्मक विकास और स्थायी योजनाएं अब भी प्रतीक्षारत हैं। उन्होंने ताप्तीलोक परियोजना के कामों को तेज़ करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखने का वादा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here