बैतूल- जिले के चीचोली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाकस के ग्राम उमरघाट मे दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें ताप्ती नदी मे मां और दो बच्चों की ताप्ती नदी में डूबने से मौत हो गई
मां की मौत अपने दोनों मासूम बच्चों को बचाते हुए हुई है। इस घटना के बाद संपूर्ण क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम उमरघाट के राज कवड़े (05) और उसका छोटा भाई राम (03) अपनी मां फूलमा कवड़े (36) के साथ कल ताप्ती नदी में नहाने गए थे।औ नहाते समय दोनों मासूम गहरे पानी में डूबने लगे।

बच्चों को डूबते देख मां फूलमा बाई अपनी जान की परवाह किए बगैर उन्हें बचाने नदी में कूद गई। हालांकि वह खुद बच्चों को बचा नही पाई और तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला।

पुलिस ने तीनों शवो का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया। आज तीनों शवो का गमनीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
