Multai: ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारियां प्रारंभ परिक्रमा क्षेत्र का म्यूजिक सिस्टम प्रारंभ,रंगीन लाइटिंग का कार्य शुरू

0
1028

मुलताई – ताप्ती जन्मोत्सव  की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा ताप्ती सरोवर की साफ-सफाई एवं साज सज्जा प्रारंभ कर दी गई है।

नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार ने कहा है कि इस वर्ष ताप्ती जन्मोत्सव भव्य रूप में मनाया जाना है इसको लेकर नगर पालिका ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है सभी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

उपयंत्री योगेश अनेराव एवं स्वच्छता सभापति पार्षद सुरेश पौनिकर स्वयं घाटों पर खड़े रहकर रंगाई पुताई और सफाई का कार्य करा रहे हैं। पार्षद पौनिकर ने बताया कि प्रतिवर्ष ताप्ती सरोवर के घाटों की पुताई का ठेका दिया जाता रहा है किंतु इस बार नगरपालिका की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण यह कार्य नगर पालिका के 25 कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। घाटों की पुताई की जा रही है ,परिक्रमा क्षेत्र की रेलिंग पर पेंटिंग का कार्य जारी है।डिवाइडर भी पेंट किए जा रहे हैं। परिक्रमा क्षेत्र के वृक्षों को भी पोता जा रहा है।

ताप्ती परिक्रमा क्षेत्र का म्यूजिक सिस्टम हुआ प्रारंभ

उपयंत्री अनेराव ने बताया कि परिक्रमा क्षेत्र के डोम मे लंबे समय से म्यूजिक सिस्टम बंद पड़ा था जिसे प्रारंभ करा दिया गया है अब संपूर्ण ताप्ती श्री क्षेत्र मां ताप्ती के मधुर भजन गुंजेगे। डोम मे रंगीन स्ट्रिंम लाइट लगाई जा रही है यह लाइटिंग व्यवस्था बाराद्वारी से लेकर दुर्गा मठ तक संपूर्ण डोम क्षेत्र में की जा रही है ताकि संपूर्ण परिक्रमा मार्ग जगमगा उठे। उपयंत्री ने बताया कि परिक्रमा क्षेत्र की सभी तैयारियां 20 जून से पहले पूर्ण कर ली जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here