मुलताई- पवित्र नगरी मुलताई के प्रमुख सीबीएसई स्कूल में से एक ड्रीम्स प्ले पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 2025 मे आयोजित सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
शिक्षा के साथ ही अन्य विधाओं मे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले ड्रीम्स प्ले स्कूल के हाल ही में घोषित हुए नतीजे की विशेषता यह है कि अधिकांश विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है।
घोषित हुए नतीजो में ड्रिम्ज स्कूल के विद्यार्थियों का कक्षा 10वी एवं 12वी मे परिणाम उत्कृष्ट रहा जिसमें कक्षा 12वी से लीना पाठेकर विज्ञान संकाय से 87% बनाकर प्रथम रही साथ ही नमन डहारे 86.2%, वेदिका देशमुख 79% , रजत बरई 78.6% , भूमी अग्रवाल ने 76.6% प्राप्त किए

वही कक्षा 10वी से तानिया खंडेलवाल 91.4%बनाकर प्रथम रही साथ ही हर्षिता पंवार ने 88.4% , मिहिर गावंडे 85.4%, दीक्षांत सरोदे 85.2% , देवांश साहू ने 84% प्राप्त किये 12वी कक्षा से नमन डहारे ने JEE mains परीक्षा में 93 प्रतिशतता के साथ स्कूल स्टाफ ओर प्रबंधन को गौरान्वित किया है ।रिजल्ट 95% तक सफल रहा अधिकतर छात्र मेरिट सूची में रहे इस अवसर पर स्टाफ एवं प्रबंधन द्वारा बच्चों को बधाई दी गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
