संजय द्विवेदी
एसडीईआरएफ की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाले शव ,3 साल पहले की थी लव मैरिज,
बैतूल -मुलताई क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक युवा दम्पत्ति ने अपने डेढ़ वर्षीय दुधमुंहे पुत्र को सड़क पर छोड़कर बांध में छलांग लगा दी, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना मुलताई ब्लाक के बूकाखेड़ी बांध की है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद घरेलू कलह के चलते दोनों में विवाद होने लगा था। पैदल गए बांध तक –प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम करदाते उम्र लगभग 25 वर्ष तथा रोशनी उम्र 23 वर्ष का आपसी विवाद होने पर शुक्रवार रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ।
इसके बाद शनिवार सुबह 9 बजे वे गांव से पैदल निकलकर छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित बूकाखेड़ी बांध के पुल पर पहुँचे और बांध में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान शुभम ने अपने मामा मुन्ना परिहार निवासी हतनापुर को फोन करके बच्चे को ले जाने का कहा। मुन्ना परिहार के बांध के समीप पहुंचते ही उन्होंने बच्चे को सड़क पर छोड़कर पुल पर से बांध में छलांग लगा दी। उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

एसडीईआरएफ ने निकाला शव –
ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस एसडीईआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाकर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बांध से निकाले गए।महिला का शव पहले बरामद हुआ। पुलिस और गोताखोरों की टीम को काफी तलाश के बाद युवक का शव भी मिल गया।

मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि मृतक शुभम एवं रोशनी का प्रेम विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व हुआ था, उनका डेढ़ वर्ष का पुत्र भी था। पारिवारिक कलह के चलते संभवत: दंपत्ति ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस द्वारा शवों को मुलताई अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद परिजनों को शव सौंपकर मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। शुभम करदाते के चाचा दीपक पवार ने बताया कि परिवार में शुभम के सिर्फ माता-पिता हैं। बहन की शादी हो गई है। शुभम मजदूरी करता था। दोनों में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था, अभी पता नहीं चला है।