मुलताई – परमंडल जोड़ से मुलताई की ओर 1 किलोमीटर रोड निर्माण मे हो रही लेट लतीफी से परेशान नागरिकों ने तीन दिनो से परमंडल जोड़ से मुलताई 1 किलोमीटर मार्ग को बंद कर रखा है जिसके चलते आवागमन बंद है
नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कितू लोक निर्माण विभाग अब इस मार्ग को लगभग देड़ माह के लिए बंद करने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने परमंडल जोड से मुलताई की ओर 1किलोमीटर रोड निर्माण मजबूती कार्य के ठेकेदार राही कंस्ट्रक्शन नागपुर का ठेका निरस्त कर नई टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। अब प्रमंडल जोड़ से एक किलोमीटर मार्ग लोक निर्माण विभाग लगभग डेढ़ माह टेंडर प्रक्रिया तक के लिए बंद करने जा रहा है ।

विभागीय अधिकारी बताते हैं की नए ठेके की निविदा 15 मई को आमंत्रित की जाएंगी जब तक नए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ होकर नया ठेकेदार परमंडल से मुलताई की ओर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कर देता तब तक के लिए स्थानीय प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था तलाश रहा है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिख कर मार्ग बंद करने के संबंध में जानकारी देकर मार्गदर्शन चाहा है। लोक निर्माण विभाग के पत्र के आधार पर एसडीएम ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के संबंध में थाना प्रभारी मुलताई को पत्र लिखने की जानकारी मिली है।
150 लाख रुपए की लागत से बनना था 1 किलोमीटर मार्ग
लोक निर्माण विभाग ने मूलताई परमंडल जोड से मुलताई की ओर 1 किलोमीटर मजबूती कार्य लागत 150 लाख रुपए का ठेका राही कंस्ट्रक्शन को दिया था जिसके अंतर्गत मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण करण 1 किलोमीटर में डामरीकरण किया जाना था। ठेकेदार द्वारा किए गए अनुबंध के अनुसार यह 21/ 6/ 2024 तक पूर्ण किया जाना था

वरिष्ठ अधिकारियों की ठेकेदार पर मेहरबानी जनता पर पड़ी भारी,
उक्त मार्ग मुलताई नगर को बैतूल से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है किंतु इस मार्ग की गंभीरता को जाने बगैर वरिष्ठ अधिकारी मार्ग निर्माण के लिए ठेकेदार को दी गई समय अवधि पूर्ण होने के 1 वर्ष बाद भी मौन रहे। इधर अधिकारियों ठेकेदार पर मेहरबानी के चलते खोदी गई सड़क जनता के लिए अभिशाप बनते जा रही थी और फिर एक दिन जनता की धैर्य का बांध टूटा और उन्होंने सड़क बंद कर दी ।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण कार्य पालन यंत्री बैतूल ने 24 जनवरी 2025 को ठेका निरस्त कर नई निविदा प्रक्रिया के लिए आदेश दिए जाने के समाचार मिले थे किंतु आदेश के पांच महा बाद भी ठेकेदार की कार्य प्रणाली में कोई बदलाव नहीं हुआ ,निर्माण में तेजी लाना तो दूर सड़क की हालत और बिगाड़ दी अब इसके लिए ठेकेदार दोषी है या अधिकारी इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
इनका कहना
पूर्व ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया है। 15 मई को फिर से निविदा आमंत्रित की जा रही है।जब तलक नया ठेकेदार काम पूरा नहीं करता अधूरे मार्ग को वाहनों के लिए प्रतिबंधित करके वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में हमने एसडीएम को पत्र लिखा है एसडीएम ने थाना मुलताई को पत्र भेजा है।
राजेश राय एसडीओ लोक निर्माण विभाग मुलताई