मुलताई – मुलताई नगर के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर आज एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें 19 वर्षीय युवती जो की नर्सिंग कॉलेज इंदौर की छात्रा थी कि केरला एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवती मुलताई स्टेशन पर उतरने का प्रयास कर रही थी जबकि भोपाल से नागपुर की ओर जाने वाली केरला एक्सप्रेस का मुलताई में स्टॉपेज नहीं है फिर भी उतरने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आने से युवती का शरीर कमर के पास से दो हिस्सों में बंट गया। यह ट्रेन सुबह 10 बजे मुलताई से गुजरती है।
केरला एक्सप्रेस से हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस,
युवती केरला एक्सप्रेस में सवार थी और संभवतः मुलताई स्टेशन पर उतरने का प्रयास कर रही थी। ट्रेन की तेज गति के कारण वह असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर गई और ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है

इंदौर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा, परासिया की रहने वाली है
मामले की जांच कर रहे रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पास एक काले रंग का बैग मिला। बैग पर जीकेएम नर्सिंग कॉलेज, इंदौर लिखा हुआ था। बैग से मिले आधार कार्ड से मृतका की पहचान तरुणा पिता वीरेंद्र घोरके गांधी मोहल्ला परासिया जिला छिंदवाड़ा के रूप में हुआ है अधिकारी अन्नीलाल ने बताया कि युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।