मुलताई – गर्मी की आहट होते ही क्षेत्र में गंभीर आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है निकटतम ग्राम टेमझीरा ब मे बुधवार को दोपहर 12.10 बजे अचानक गाय के तीन कोणों में आग लग गई जिसमें 3 परिवार की संपूर्ण कृषि सामग्री जलकर राख हो गई।
आगजनी इतनी विकराल थी कि संपूर्ण ग्राम दहल उठा आप के शोले लगभग 3 घंटे तक संपूर्ण ग्राम को डराते रहे। मुलताई से पहुंची फायर ब्रिगेड ने भारी मशक्कत के बाद इस आगजनी पर काबू पाया किंतु तब तक 3 परिवार का सब कुछ जलकर राख हो चुका था किंतु नगरपालिका कर्मचारियों के प्रयासों से यह आग आगे नहीं बढ़ सकी अन्यथा इसके जग में अन्य मकान भी आ सकते थे और फिर पानी का अनुमान लगाना कठिन हो जाता।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टेमझिरा ब में इसना पिता रतन नरवरे के मकान से लगे गाय के कोठे में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते यह आग एक दूसरे से जुड़े तीन कोठो तक पहुंच गई और आग के शोले आकाश को छूने लगे।

इधर आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पे पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास प्रारंभ कर रही थी किंतु आग इतनी तेजी से फैली की कोठे में रखे सिंचाई के लगभग 200 पाइप, केबल,कंडे, पशुचारा, एवम कृषि का पूरा सामान जल गया। टेमझीरा निवासी चंद्र किशोर नरवरे ने बताया कि संपूर्ण आगजनी में 2 से ढाई लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।

आप कैसी लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है । फायर टीम के कर्मचारी सुमित पुरी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी राहुल चंडालिया, गिरीश पीपले घटनास्थल पर पहुंच गए थे आग इतनी भीषण थी इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि फायर टीम को आग बुझाने में लगभग 3:30 घंटे भारी मशक्कत करनी पड़ी।

—