मुलताई – भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष निखिल जैन के नेतृत्व में नगर में चल रहे अवैध जुआ सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार कृति प्रधान को सौपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सौपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि नगर के गली गली एवं ढाबो में चल रहा जुआ पर रोक लगाए। नगर की लाज में बस स्टैण्ड एवं स्टेशन रोड पर असंवैधानिक कृत्य होते हैं।

जिसके चलते नगर के युवाओ एवं समाज पर गलत प्रभाव पड रहा है। जिससे शहर का माहौल खराब हों रहा है। स्कूल कॉलजो के छात्र /छात्राओं पर अत्यधिक दुष्प्रभाव पड रहा है। जिससे अपराधों की श्रेणी बढ रही है।नगर में चल रही अवैध शराब बिक्री तिलक वार्ड, गुरू साहाब वार्ड, गांधी वार्ड, शास्त्री वार्ड आजाद वार्ड, नेहरू वार्ड पर रोक लगाए। नगर में हो रही चोरीयों पर रोक लगाए। हर चौक चौराहे पर सट्टा चल रहा है जिससे युवा पीठी पर गलत असर पर पड रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल जैन, रविंद्र पवार, निखिल देशमुख, अक्षय बोबडे आदि प्रमुख है।