जुआ खेलने वालों पर पूरी रात लगा रहा पुलिस का पहरा ,सावरी ग्राम में इस वर्ष नहीं खेला गया जुआ

0
986

मुलताई- निकटतम ग्राम सवारी में पूरी  रात पुलिस का पहरा लगा रहा और  ग्राम सावरी में प्रतिवर्ष अनुसार डोल ग्यारस पर होने वाला क्षेत्र का सबसे बड़ा जुआ नहीं हो सका। इस दिन यहां दूर-दूर से लोग जुआ खेलने भी आते थे

जिसे देखते हुए बीती रात यहां पुलिस बल तैनात किया गया साथ ही पुलिस ने बीती रात पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ संगठनों ने ज्ञापन सौपकर जुआ चलने की सूचना पुलिस को दी गई थी,जिसके बाद टीआई प्रज्ञा शर्मा सहित पुलिस टीम ने यहां ऐसा बंदोबस्त किया कि रात में यहां जुआ नहीं चल पाया, जिसकी ग्रामीण भी प्रशंसा कर रहे हैं।

बाहर से सैकड़ो की संख्या में लोग आकर गांव के खेल मैदान पर जुआ खेलते थे, जिससे ग्रामीण भी परेशान थे,जिसको लेकर पुलिस ने रात में यहां बल तैनात कर अनैतिक गतिविधिया नहीं चलने दी गई।

टी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि दुनावा चौकी प्रभारी नीरज खरे सहित संदीप परतेति और पूरी टीम को यहां तैनात किया गया था, वही दिन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस संबंध में चर्चा कर ली गई थी, जिसमें ग्रामीणों ने भी पूरा सहयोग किया है।

ग्रामीण नारायण वैष्णो ने बताया कि गांव का रामडोल जितना प्रसिद्ध था, उतना ही गांव के मैदान में चलने वाला जुआ भी दूर तक जाना जाता था,जिससे ग्रामीण शर्म महसूस करते थे, लेकिन पहली बार पुलिस ने जुआ नहीं चलने दिया है।  कई वर्षों से ग्राम सावरी में खेले जाने वाले जुआ पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लग सका है या नहीं  इसका निर्धारण तो समय के साथ होगा किंतु हां इस वर्ष इस पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहा यह क्षेत्र के लिए बड़ी बात है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here