मुलताई- अधुरे फोरलेन निर्माण कुंडी प्लाजा पर टैक्स वसूली बंद किये जाने, अधुरे फोरलेन निर्माण कार्य के एलाईमेंट और गुणवत्ता की जांच किये जाने एवं अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री एवं उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी भोपाल सुखदेव पांसे द्वारा जिला कलेक्टर बैतूल एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल को पत्र लिखा है।
पत्र में बताया गया है कि बैतूल से औबेदुल्लागंज फोरलेन पर शाहपुर के पास कुंडी में टोल प्लाजा दिनांक 21/05/25 दिन बुधवार से प्रारंभ किया गया है जो एन.एच.ए.आई. के नियमों के विपरित है। उक्त फोरलेन पर बरेठा घाट, भौरा एवं ईटारसी के पास का निर्माण कार्य वर्तमान में अधुरा पड़ा हुआ है। यह फोरलेन का कार्य पूर्ण नही हुआ है तो यह कैसे एन.एच.ए.आई. को हैंडओवर हो सकता है
और जब हैंडओवर ही नही हो सकता है तो किस आधार पर टोल टैक्स की वसूली शुरू की जा रही है जो कि एन.एच.ए.आई. के नियमों के विरूद्ध है। उक्त फोरलेन वर्तमान तक जितना भी निर्मित हुआ है वह उबड़-खाबड़ है जो फोरलेन के नियमों के अनुरूप नही है इसके एलाईमेंट और गुणवत्ता की एक्सपर्ट एजेंसी से जांच कराना अति आवश्यक है।

बैतूल जिले में अन्य जिलों की भांति सबसे ज्यादा टोल प्लाजा होने से बैतूल जिले की गरीब जनता का मनमाना दोहन हो रहा है बैतूल जिले में खम्बारा, मिलानपुर, कोथलकुण्ड, गढा, घोड़ाडोंगरी इत्यादि आधा दर्जन टोल प्लाजा यह साबित करता है। इस स्थिति में टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को टोल टैक्स पर छूट या फ्री पास दी जाना चाहिए चाहे उनका वाहन किसी भी स्टैट या जिले में रजिस्टर्ड हो।

पांसे ने मांग की है कि बैतूल से औबेदुल्लागंज फोरलेन पर शाहपुर के पास अधुरे फोरलेन पर कुंडी में शुरू किये गये टोल प्लाजा को शीघ्र बंद कर उक्त अधुरे निर्मित फोरलेन के एलाईमेंट, गुणवत्ता की एक्सपर्ट एजेंसी से जांच कराई जावे साथ ही बैतूल जिले के स्थानीय लोगों को टोल टैक्स पर छूट या फ्री पास प्रदान की जावे।