मुलताई -को जिला बनाने की मांग को लेकर शहिद किसान स्तंभ पर आमरण अनशन पर बैठे संदीप कामडी कि अचानक हालत बिगड़ने से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करना पड़ा। संदीप कामडी एवं जनार्दन जेडी पाटिल मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर 24 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं ।
इसके पहले मोहन सिंह परिहार ने आमरण अनशन प्रारंभ किया था जो की कमल पटेल के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया था किंतु आश्वासन के अनुरूप कार्यवाही न होने के कारण फिर दो लोगों ने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया था। हालत बिगड़ने के समाचार के बाद थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा तहसीलदार अनामिका सिंह एवं ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी अभिनव शुक्ला धरना स्थल पहुंचे और डॉक्टर शुक्ला ने संदीप कामडी की जांच के बाद अनशन समाप्त करने के लिए कहा किंतु संदीप का कहना था।

कि जब तक मुलताई को जिला नहीं बनाया जाता या उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिलता वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। डॉ शुक्ला के अनुसार संदीप के वजन में निरंतर गिरावट आ रही थी बीपी बढ़ रहा था और बुखार भी था इस स्थिति में आमरण की सलाह नहीं दी जा सकती। इसके बाद थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा की समझाइस के बाद संदीप इलाज कराने उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार एवं पूर्व रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख ने समाप्त कराया अनशन
जिला बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन करने वालों की हालत बिगड़ती देख दिनभर अस्पताल में भाजपा नेताओं का जमघट लगा रहा। अस्पताल में भर्ती होने के बाद संदीप कमडी फिर से शाम को धरना स्तर पर आमरण अनशन के लिए लौट आए थे ।इसके बाद पूर्व मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार धरना स्थल पहुंचे और जेडी जनार्दन पाटील एवं संदीप कामडी को समझाया और जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया संघर्ष समिति का कहना है कि आमरण अनशन समाप्त हुआ है आंदोलन जारी रहेगा।

भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख पहुंचे अस्पताल
संदीप का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, भाजपा पार्षद वर्षा गडेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और संदीप से मुलाकात कर उनसे आमरण अनशन समाप्त करने का कहा भाजपा प्रत्याशी देशमुख ने आश्वासन दिया कि मुलताई जिला बनाओ संघर्ष समिति अपने प्रतिनिधि मंडल के नाम की सूची दे दे वह मुख्यमंत्री से समय लेकर मुलताई को जिला बनाने की बात करेंगे। चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे वह धरना स्थल भी पहुंचे और जेडी जनार्दन पाटील से भी आग्रह किया कि वह अनशन समाप्त करें और प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने भोपाल चले।

28 दिनों से चल रहा है जिला बनाओ आंदोलन
शहीद किसान स्तंभ पर मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर 28 दिनों से आंदोलन चल रहा है। संदीप कामडी एवं जनार्दन पाटिल 24 सितंबर से आमरण अनशन पर बैठे थे जनार्दन पाटील को भी आमरण अनशन पर बैठे चार दिन हो गए हैं उनके वजन 4 किलो की गिरावट आई है। इधर जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोकेश यादव मैं कहां है कि जब तलक मुलताई को जिला नहीं बनाया जाता आंदोलन जारी रहेगा और अगर यह मांग अभी पूरी नहीं होती है तो कुछ दिनों बाद अमन अनशन करने वाले युवाओं की संख्या आधा सैकड़ा के पार होगी।