मुलताई -विधानसभा क्षेत्र में चंद्रशेखर देशमुख को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद फीडबैक लेने मुलताई पहुंचे मुंबई ठाणे से भाजपा विधायक संजय केलकर ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुलताई विधानसभा क्षेत्र से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, मनीष माथनकर उपस्थित थे।

अजय केलकर मुलताई को जिला बनाने के मामले को पहले टाल गए थे किंतु फिर उन्होंने इस संबंध में कहा कि भाजपा जिससे लोगों को सुविधा होती है ऐसा काम करती है अगर अलग जिला करने से लोगों को सुविधा मिलने वाली है तो भाजपा शासन आने वाले दिनों में निश्चित रूप से इस पर विचार करेगा। संजय केलकर 9 दिनों से मुलताई प्रवास पर रहकर पीडियो से भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं, अलग-अलग संगठन, स्वयं सहायता समूह, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से विधानसभा के विभिन्न राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा कर जानकारी जुटा रहे थे आज उन्होंने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से मुलताई विधानसभा के संबंध में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि मुलताई क्षेत्र में भाजपा का संगठन बहुत मजबूत है हर बुथ में, हर गांव में, बुथ प्रमुख से लेकर पन्ना प्रमुख तक अच्छा वायुमंडल है और भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव में जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से लग गए हैं।

स्थानीय विधायक को लेकर लोगों में है गुस्सा-
महाराष्ट्र विधायक ने कहां की मैं जब लोगों से मिला तो मैंने देखा कि स्थानीय कांग्रेस विधायक के प्रति लोगों में गुस्सा है उन्होंने एक भी दिखाने लायक या सुनाने लायक काम नहीं किया। वह विधायक है मंत्री भी रहे मगर वैसा काम नहीं किया जिस प्रकार से काम होना था । कांग्रेस सिर्फ श्रेय की राजनीति करती है और हम सब का साथ सबके विकास की बात करते हैं।

35 गांव के लोगों ने कहा हम खुश हैं समाधान हो रहा है-
मुलताई क्षेत्र के 35 असिंचित ग्रामों के किसानों में रोष और उनकी सिंचाई समस्याओं के संबंध में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से 35 ग्रामों के प्रतिनिधि मंडल के भेंट के बाद मैं उन ग्रामों में जाकर किसानों से चर्चा की उनका रोष वाजिब था किंतु अब मुख्यमंत्री से मिलने के बाद वह किसान कह रहे हैं कि अब कोई बात नहीं है समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री के आदेश दिए हैं और बांध स्वीकृति के बाद इसका लाभ किसानों को मिल सकेगा पहले भी चंद्रशेखर देशमुख ने क्षेत्र में 32 बंद स्वीकृत कर आए थे जो आज क्षेत्र के लिए वरदान है।
