मुलताई -मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति को क्रमिक भुख हड़ताल शुरू किए 18 दिन हो गए हैं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के मोहन सिंह परिहार को आमरण अनशन प्रारंभ किए चौथा दिन है। मोहन सिंह परिहार की गिनती नगर के उन चंद लोगों में होती है जिन्होंने नगर की समस्याओं के लिए हमेशा ही संघर्ष किया।
कॉलेज आंदोलन की बात हो या ट्रेन स्टापेज का संघर्ष या फिर स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं के लिए आंदोलन उनकी भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है।अपने कार्मिक भूख हड़ताल के चौथे दिन मोहन सिंह परिहार ने भूख हड़ताल के उद्देश्य और आंदोलन को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा कि भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक की मुलताई जिला नहीं बन जाता या मुख्यमंत्री ठोस कार्रवाई नहीं करते।

मोहन सिंह परिहार कहते हैं कि हमने सन् 1971-72 में जिला बनाने के लिए पहले आवेदन दिया था इसके बाद निरंतर लोगों ने अपने-अपने माध्यम से जिला बनाने के लिए आंदोलन किया किंतु वह आंदोलन थोड़ी सी दूर चलकर रुक गए, मगर यह जो आंदोलन है इसने धीरे-धीरे उन आंदोलनों को समेटते हुए गति प्राप्त कर ली है। इसीलिए बच्चों ने यह नारा दिया है कि ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ मैं युवाओं के इस विचार को पूरा करना चाहता हूं।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को चलाने वाले वह लोग हैं जो मुलताई को जिला बनना चाहते हैं और उनकी संख्या बहुत ज्यादा है। इस आंदोलन में महिलाए भी बड़ी संख्या में सामने आ रही है सभी की यह सोच है की जाति, धर्म ,भाषा से हटकर हमारे क्षेत्र की उन्नति कैसे हो हमने तो दिन गुजार लिए हमारे आने वाली पीड़ी को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के अवसर कैसे उपलब्ध हो सके।

ताप्ती ट्रक एसोसिएशन ने ज्ञापन दिया और स्वर्णकार समाज सौपा समर्थन पत्र–
मुलतापी को जिला बनाओ आंदोलन के 18 वे दिन मां ताप्ती ट्रक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप का जिला बनाने की मांग की तो वही मां ताप्ती स्वर्णकार समाज कल्याण समिति ने मुलतापी को जिला बनाओ आंदोलन समिति के समर्थन में अपना समर्थन पत्र आमरण अनशन कर रहे मोहन सिंह परिहार को सौप आंदोलन को हर तरह से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया साथ ही मोहन सिंह परिहार के स्वास्थ्य रहने कामना की। मंच पहुंचने वाले स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों में कमल सोनी, दीनाराम सोनी, कन्हैया सोनी, आशीष सोनी ,कमल सोनी, फूलचंद सोनी। शामिल थे। मां ताप्ती ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर पहले मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागी अधिकारी मुलताई को सौपा इसके उपरांत ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन शिवहरे ,सचिव राकेश बावाजी, उपाध्यक्ष जेडी पाटिल ,प्रहलाद ठाकुर आदि ने बस स्टैंड धरना स्थल पर पहुंचकर मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति को समर्थन पत्र सौपा।
