मुलताई। जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मंगलवार अचानक मुलताई पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने तहसील परिसर का निरक्षण किया। फिर अचानक तहसील कार्यालय पहुंचे। जहा से एसडीएम और तहसीलदर को साथ लेकर लोकसेवा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान उन्हें दो बुजुर्ग रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने जमीन पर बैठे दिखे तो उनसे जानकारी ली और रजिस्ट्रार को बुलवाया। इसके बाद वे लोकसेवा केन्द्र के अंदर पहुंच गए और वहां आवेदनों का पेंडिंग गट्ठा देखकर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा है कि शासन ने लोगों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए सेवा चालू की है। यहां भी अगर लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़े और कई चक्कर लगाने पड़े तो फिर इसका क्या मतलब। वही उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं की जाति प्रमाण पत्र बनाने में विद्यार्थियों को चक्कर ना काटने पड़े इसका ध्यान रखे।
उन्होंने कहा कि परिवार में यदि किसी का जाति प्रमाण पत्र पहले बना है, तो उस आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है। विद्यार्थियों को पटवारी और आरआई के चक्कर ना लगवाए। इस दौरान प्रभारी एसडीएम अनीता पटेल, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित नायब तहसीलदार भगवान दास कुमरे भी मौजूद थे। इधर कलेक्टर ने लगभग आधे घंटे तक लोकसेवा केंद्र में विभिन्न कागजों का निरीक्षण किया। जिसके बाद वे रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने अनाधिकृत रूप से सक्रिय लोगो को आस पास न फटकने देने की हिदायत दी।